देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर मैन्युफैक्चर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने The Centennial बाइक के लिए जारी नीलामी को अब समाप्त कर दिया है. कंपनी ने इस एक्सक्लूसिव कलेक्टर्स एडिशन बाइक की नीलामी स्टार्ट की थी, जिसका मकसद दान के लिए रकम जुटाना था. बता दें कि कंपनी ने इस नीलामी को जुलाई 2024 में शुरू किया था और अब इसे खत्म करने का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से बताई गई जानकारी के मुताबिक, इस नीलामी के जरिए कंपनी ने 8.58 करोड़ रुपए जुटाए हैं और इस बाइक की 75 यूनिट्स की बिक्री की है. ये बाइक इतनी एक्सक्लूसिव है कि इसकी सिर्फ 100 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन हुआ है. 

20 लाख रुपए तक में बिकी बाइक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बताया कि इस नीलामी में सबसे महंगी 20.30 लाख रुपए में बिकी है. CE100 नंबर वाली बाइक 20.30 लाख रुपए में गई है. कुल मिलाकर 75 यूनिट्स को बेचा गया है और इन 75 बाइक से 8.58 करोड़ रुपए की रकम जुटाई गई है. 

25 बाइक का क्या होगा?

बता दें कि The Centennial एक्सक्लूसिव कलेक्टर्स एडिशन की सिर्फ 100 यूनिट्स ही इंडियन मार्केट में है लेकिन नीलामी के बीच 75 यूनिट्स बिक गई हैं. लेकिन जो 25 बाइक बची हैं, उन्हें हीरो मोटोकॉर्प की फैसिलिटी में रखा जाएगा और एंप्लॉयर्स और कस्टमर्स के कॉन्टेस्ट के जरिए दी जाएंगी. 

क्या है Customer Contest?

कंपनी ने AI-पावर्ड कॉन्टेस्ट निकाला है. जिसके जरिए 118 मिलियन से भी ज्यादा कंपनी के ग्राहकों को लाइफ में एक बार इस मोटरसाइकिल को खरीदने का मौका मिलेगा. ये दो चरण में होगा. सबसे पहले ग्राहकों को myheroforever@heromotocorp.com पर अपना फोटो और एक स्टोरी शेयर करनी होगी. स्टोरी में बताना होगा कि हीरो की बाइक से उनके जीवन में क्या बदलाव आया है? #MyForeverHero के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर या वीडियो शेयर करनी होगी. एक पैनल एंट्री को रिव्यू करेगा और इंस्पायरिंग स्टोरी को चुनकर विजेता घोषित करेगा. 

Karizma XMR 210 पर बेस्ड

ये बाइक हीरो मोटोकॉर्प की मोस्ट पॉपुलर करिज्मा एक्सएमआर 210 पर बेस्ड है लेकिन इसका डिजाइन काफी अलग और दमदार है. बाइक में कार्बन फाइबर बॉडी पैनल्स दिए गए हैं. रियर सेट फुट पेग्स और टॉप ऑफ द लाइन कार्बन फाइबर और टाइटेनियम एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है.