Hero Lectro New Platform: हीरो साइकिल्स के इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांड हीरो लेक्ट्रो ने सोमवार को डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) यानी सीधे कंज्यूमर्स को बिक्री बढ़ाने के लिए एक प्लेटफॉर्म शुरू करने घोषणा की. इसके अलावा कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री विभिन्न माध्यमों के जरिये करेगी. कंपनी ने कहा कि उपभोक्ता ‘टेस्ट राइड’ के लिए बुकिंग के अलावा उसकी वेबसाइट herolectro.com से सीधे उसकी ई-साइकिल और कार्गो ई-बाइक की पूरी सीरीज की खरीदारी कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूछताछ और खरीद की जरूरतों को करेगा पूरा  

हीरो लेक्ट्रो (Hero Lectro) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) आदित्य मुंजाल ने बयान में कहा कि, ‘‘डी2सी विकल्प के के साथ हीरो लेक्ट्रो ई-साइकिल पहले से कहीं अधिक सुलभ हो पाएगी है. चाहे वह हमारे हीरो लेक्ट्रो एक्सपीरियंस सेंटर्स के माध्यम से हो या डीलर भागीदार या वेबसाइट के माध्यम से हो.’’ कंपनी ने कहा कि उसका ऑनलाइन स्टोर व्यक्तिगत के साथ कार्गो इस्तेमाल दोनों की जरूरतों को पूरा करेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

यह कॉरपोरेट और थोक ‘बिजनेस-टू-बिजनेस’ पूछताछ और खरीद की जरूरतों को पूरा करेगा. इस मंच से खरीदारी पर उपभोक्ताओं को सुगम मासिक किस्त (EMI) और बैंक और क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीद पर आकर्षक पेशकश उपलब्ध होगी. कंपनी ने कहा कि खरीद के बाद प्रोडक्ट की डिलिवरी ग्राहक के डोरस्टेप पर की जाएगी.