टू-व्हीलर की दुनिया में होंडा और हीरो के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. खासकर स्कूटर्स सेगमेंट में दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंदी बने हुए हैं. स्कूटर की बात करें तो होंडा का एक्टिवा देश ही नहीं दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर बना हुआ है. वहीं, हीरो मोटरकॉर्प अपने इस प्रतिद्वंदी को मात देने के लिए नए स्कूटर लॉन्च करने जा रही है. इसके लिए हीरो ने प्लान भी तैयार किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि हीरो मोटरकॉर्प भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी थी, जो कि अपने ही पुराने साझीदार होंडा से मात खा रही है. होंडा का इस समय स्कूटर बाजार पर 60 फीसदी कब्जा है. जबकि हीरो की इस समय महज 10.42 फीसदी ही हिस्सेदारी है. 

इस साल अप्रैल से सितंबर के दौरान हीरो मोटरकॉर्प के स्कूटरों की बिक्री में 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी, जबकि कंपनी ने  5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी. स्कूटरों की गिरती बिक्री को देख हीरो ने स्कूटर सेगमेंट को मजबूत करने का फैसला लिया है. 

टू-व्हीलर की दुनिया में Activa ने सबको पछाड़ा, 2 करोड़ से पार हुआ बिक्री का आंकड़ा

ऑटो जगत के जानकारों की मानें तो हीरो मोटरकॉर्प जल्द ही स्कूटरों के 6 नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का 5वां प्रोडेक्ट मेस्ट्रो ऐज 125 होगा, जो कि इसी वर्ष लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद सभी प्रोडेक्ट 110 सीसी के होंगे. 

6 नए मॉडलों के आने से कंपनी को उम्मीद है कि वह टू-व्हीलर की दुनिया में अपना वहीं स्थान वापस पाने में सक्षम होगी, जिस पर वर्तमान में टीवीएस मोटर का कब्जा है. होंडा के बाद टीवीएस मोटर दूसरे स्थान पर है. अपनी पुरानी पोजिशन को वापस लाने में कंपनी को बहुत मेहनत करनी होगी. स्कूटर के अलावा हीरो हीरो मोटोकॉर्प 150 सीसी सेगमेंट की बाइक पर ध्यान दे रही है.