Hero Electric Business Plan: हीरो इलेक्ट्रिक ने ऐलान किया है कि वो भारत में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट को और बढ़ाने वाली है. कंपनी ने बताया कि अगले 2-3 साल में हर साल 10 लाख से ज्यादा व्हीकल्स मैन्यूफैक्चर करने वाली है. कंपनी ने हाल ही में अपने 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट्स लॉन्च किए थे, जिनकी कीमत 85000 रुपए से लेकर 1.3 लाख रुपए के बीच है. कंपनी के नए बिजनेस प्लान की बात करें तो कंपनी राजस्थान में एक ग्रीनफील्ड प्लांट को सेटअप करने वाली है. इसके लिए कंपनी 1200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और इस प्लांट के जरिए कंपनी का लक्ष्य 20 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन करना है. 

सालाना 10 लाख व्हीकल का प्रोडक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग एडिटर नवीन मुंजल ने लॉन्च इवेंट के दौरान कहा कि हमने अपने पार्टनर के साथ करीबी के साथ काम किया है ताकि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग को देख सके. इसके परिणामस्वरूप, हमें ये ऐलान करने में खुशी हो रही है कि हम हर साल 10 लाख से ज्यादा व्हीकल्स का प्रोडक्शन करने का प्लान बना रहे हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Honda Shine 100 में मिलेंगे बेहतर माइलेज, एयर कूल्ड इंजन समेत ये स्पेसिफिकेशन्स, देखें तस्वीरें

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का मार्केट ग्रोथ बढ़ा

उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में स्ट्रॉन्ग ग्रोथ देखने को मिल रही थी और हीरो इलेक्ट्रिक शार्प ग्रोथ रेट पर बुलिश है. इसके अलावा कंपनी लुधियाना में भी एक नई फैक्टरी सेट करने का प्लान कर रही है. 

इसके अलावा, कंपनी महिंद्रा ग्रुप के साथ अपने स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के जरिए पितमपुरा (मध्यप्रदेश) में भी साझेदारी फैसिलिटी शुरू करेगी. अब कंपनी के पास 5 लाख यूनिट्स की मैन्यूफैक्चरिंग कैपिसिटी है. कंपनी ने 15 साल में 6 लाख से ज्यादा व्हीकल की बिक्री कर दी है.