200 km का माइलेज देता है यह स्कूटर, कीमत भी है आपके बजट में
Hero Electric ने ऐसा स्कूटर पेश किया है जो एक बार की चार्जिंग में 200 किमी से ज्यादा का एवरेज देता है. Hero Nyx-HX नाम के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 64,640 रुपये है.
Hero Electric ने ऐसा स्कूटर पेश किया है जो एक बार की चार्जिंग में 200 किमी से ज्यादा का एवरेज देता है. Hero Nyx-HX नाम के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 64,640 रुपये है. FAME II सब्सिडी के बाद दिल्ली में यह इसकी एक्स शोरूम कीमत है. इस स्कूटर में रनिंग कॉस्ट बेहद कम है, साथ ही भारी सामान भी आसानी से ले जा सकते हैं. Hero Nyx-HX इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई वैरियंट में बाजार में पेश किया गया है.
Hero Electric Nyx-HX एक कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसे खासतौर पर खाने-पीने की चीजों की डिलिवरी के लिए डिजाइन किया गया है. हीरो के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज एक बार फुल चार्ज में 82 किलोमीटर से 210 किलोमीटर है. यानि स्कूटर का शुरुआती वैरिएंट फुल चार्ल पर 82 किलोमीटर तक चलेगा, जबकि टॉप वैरिएंट 210 किलोमीटर तक चलेगा.
हीरो के मुताबिक इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूजर्स अपनी बिजनेस जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज करा सकते हैं. स्कूटर को कस्टमाइज कराने के लिए आइस बॉक्स और स्प्लिट सीट्स जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे.
हीरो इलेक्ट्रिक ने नई सीरीज के स्कूटर बिजनेस-टु-बिजनेस सॉल्यूशन के लिए लॉन्च किए हैं और मार्केट में इसकी टक्कर बजाज समेत अन्य कंपनियों के कमर्शल इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगी।
Hero Electric Nyx-HX इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई फीचर्स हैं. यह ब्लूटूथ इंटरफेस से ऑन-डिमांड कनेक्टिविटी के लिए चार लेवल के साथ आता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ट्रैक करने की सुविधा भी इसमें दी गई है.
Zee Business Live TV
हीरो इलेक्ट्रिक के इस नए ई-स्कूटर में 0.6 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगा है. स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें 1.536 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ आता है.