Hero Electric news: आने वाले दिनों में अगर आप हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) की ई-व्हीकल खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होगी. आपको आसानी से लोन मिल जाएगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बिजली चालित टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने कस्टमर्स के लिए लोन की सुविधा को लेकर श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City Union Finance) के साथ करार किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खरीदारों को आकर्षित करना है मकसद

खबर के मुताबिक, हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric Scooters) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस पार्टनरशिप का मकसद इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा किफायती बनाने और वित्तीय समाधानों के साथ लागत के प्रति जागरूक खरीदारों को आकर्षित करना है. कंपनी ने कहा कि यह पार्टनरशिप ग्राहकों को पूरे देश में हर समय उपलब्ध फाइनेंशिंग ऑप्शन के साथ पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस लोन प्रोसेस का फायदा उठाने का मौका देगी.

यातायात में मदद करेगी

हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सोहिंदर गिल ने कहा कि बदलते बाजार और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बढ़ती प्राथमिकता के बीच हमने महसूस किया है कि इलेक्ट्रिक वाहनों में बढ़ावा देने के लिए मजबूत वित्त योजनाओं की जरूरत है. आसान और पसंदीदा वित्तपोषण योजनाएं पर्यावरण के मुताबिक यातायात में मदद करेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

हीरो इलेक्ट्रिक बेचती है ये स्कूटर

हीरो इलेक्ट्रिक फिलहाल Hero Electric NYX HX, Hero Electric Photon Hx, Hero Electric Optima HX - Dual Battery और दूसरे स्कूटर की बिक्री करती है. यह सभी स्कूटर आपको 80 हजार रुपये तक के करीब के बजट में मिल जाएंगे. यानी आम आदमी के बजट के हिसाब से कंपनी ने कई मॉडल मार्केट में उतारे हैं.