Hero Motocorp scooter offers 2020: टॉप टू व्हीलर ब्रांड हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) फरवरी महीने में अपने दो स्कूटर पर बेहतरीन ऑफर दे रही है. इसमें आप 13000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. कंपनी डेस्टिनी 125 (Destini 125) और प्लेजर प्लस (Pleasure+) स्कूटर पर इस महीने स्पेशल ऑफर दे रही है. यह ऑफर इनके बीएस 4 (BS IV) फ्यूल स्टैंडर्ड वाले मॉडल पर दिए जा रहे हैं. ऑफर 29 फरवरी 2020 तक के लिए है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफर में किस तरह के फायदे

हीरो मोटोकॉर्प के इस ऑफर में कस्टमर्स को 3000 रुपये का कैश बेनिफिट, 8000 रुपये बीएस 6 के मुकाबले कीमत बढ़ोतरी का फायदा और 5000 रुपये का एक्सचेंज और लॉयल्टी बेनिफिट मिल सकता है. इतना ही नहीं आप इन स्कूटर को महज 5999 रुपये के डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं. इन स्कूटर पर आपको 5 साल की वारंटी भी मिल सकती है. कस्टमर इन स्कूटर पर चल रहे ऑफर को जानने के लिए नजदीकी हीरो के डीलरशिप में विजिट भी कर सकते हैं. बता दें इस ऑफर को कंपनी किसी दूसरे ऑफर में क्लब नहीं करेगी. साथ ही फाइनेंस स्कीम भी क्लब नहीं की जाएगी.  

Hero Destini 125

Hero MotoCorp ने 125 सीसी वाला अपना पहला स्कूटर Hero Destini 125 साल 2018 में पेश किया था. कंपनी ने इसे Destini 125 LX और Destini 125 VX नाम से दो वेरियंट में मार्केट में उतारा था. तब दिल्ली में इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 54,650 रुपये और 57,500 रुपये रखी गई थी.

स्कूटर में 125cc सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन है. यह इंजन 6750 rpm पर 8.7 bhp की पावर और 5000 rpm पर 10.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. बेहतर माइलेज के लिए कंपनी ने पहली बार अपने स्कूटर में आइडल-स्टार्ट-स्टॉप-सिस्टम यानी i3S सिस्टम दिया है.

Hero Pleasure+

कंपनी ने इसे पिछले साल लॉन्च किया था. इस स्कूटर को दो वेरियंट- शीट मेटल वील और अलॉय वील वेरियंट में पेश किया गया था. इसे दिल्ली एक्सशोरूम कीमत क्रमश: 47,300 और 49,300 रुपये में पेश किया गया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

हीरो प्लेजर प्लस में 110.9cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो 8.1hp का पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. प्लेजर का वजन 101 किलोग्राम है. ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है. स्कूटर इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) से लैस है.