गर्मियां आ गई हैं; इस तरह रखें हेलमेट का ख्याल, नहीं आएगी बदबू ना रहेगा पसीना
Helmet Care Tips: हेलमेट पहनने के दौरान उसकी साफ सफाई भी जरूरी है. गर्मी के मौसम में चिपचिपेपन और पसीने की वजह से हेलमेट (Helmet Care) को साफ रखना भी जरूरी हो जाता है.
Helmet Care Tips: बाइक या स्कूटी सवार हैं तो हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करते होंगे. गर्मियों का मौसम चल रहा है तो ऐसे में हेलमेट को हर रोज पहनने से उसमें बदबू और पसीने की समस्या आ जाती है. ऐसे में हेलमेट पहनने के दौरान उसकी साफ सफाई भी जरूरी है. गर्मी के मौसम में चिपचिपेपन और पसीने की वजह से हेलमेट (Helmet Care) को साफ रखना भी जरूरी हो जाता है. अगर आप भी हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं तो यहां जानिए कि घर बैठे कैसे हेलमेट को साफ कर सकते हैं.
हर हफ्ते साफ करें हेलमेट
अगर बाइक सवारी करते हैं और रोज़ाना बाइक से ही ऑफिस आना जाना करते हैं तो आपके लिए हेलमेट को साफ करना बेहद ही जरूरी है. इसके लिए आप हर हफ्ते कम से कम 1 बार हेलमेट को साफ कर सकते हैं. अगर आप हफ्ते में 1 बार भी हेलमेट को साफ करते हैं तो इससे बाल झड़ने या गिरने का खतरा भी कम हो जाएगा.
बदबू भगाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
गर्मी या ह्यूमिडिटी के मौसम में हेलमेट पहनने से हेलमेट में पसीना पनपने लगता है. ऐसे में हेलमेट में पसीने की बदबू भी रह जाती है और दोबारा उसे पहनना बेकार होता है. ऐसे में गर्मी के कारण हेलमेट को साफ करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. इससे बचने के लिए हेलमेट लगाने से पहले अपने सिर पर एक रुमाल बांध लें. कुछ हेलमेट रिमूवल किए जा सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास इस तरह का हेलमेट है तो उसे खोलकर धुल सकते हैं.
इस तरह साफ कर सकते हैं हेलमेट
पानी को गुनगुना करके उसमें साबुन मिलाकर हेलमेट को साफ कर सकते हैं. हेलमेट को अंदर या बाहर दोनों तरफ से साफ करना जरूरी है. इसके लिए हल्का कपड़ा या स्पॉन्ज का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन केमिकल का इस्तेमाल ना करें. केमिकल आपके हेलमेट को नुकसान पहुंचा सकता है. वाइजर को भी साफ करना जरूरी है. वाइजर को आप हल्के हाथ गर्म पानी या हाथ से साफ कर सकते हैं.
पैड की डीप क्लीनिंग जरूरी
अगर आपके हेलमेट में पैड को हटाया जा सकता है तो इसे आप रिमूव करके आसानी से साफ कर सकते हैं. लेकिन अगर पैड या इनर लाइनिंग को हटाया नहीं जा सकता तो पूरे हेलमेट को बेबी शैम्पू से बने झाग की एक बड़ी बाल्टी में डूबो दें. हेलमेट को कम से कम 15-20 मिनट के लिए भिगो दें. इसके बाद हेलमेट को साफ कर दें और पानी से दोबारा धो लें.