हेलमेट पहना फिर भी कट गया चालान? क्या आप भी कर रहे हैं ये गलती, जरूर पढ़ लें ये नियम
कई बार कुछ ऐसे लोगों को देखा गया है, जिनका हेलमेट पहने जाने के बाद भी चालान (Challan) काटा गया है. अब सवाल ये होता है कि हेलमेट पहनने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस इन लोगों का चालान क्यों काटती है?
बाइक चलाने वालों के लिए सड़क पर हेलमेट पहनना एक अनिवार्य नियम है. हेलमेट पहनने से सिर्फ ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) ही नहीं बचता है बल्कि दुर्घटना के मामले में कई बार जान भी बचती है. हर साल सरकार की ओर से एक रिपोर्ट जारी की जाती है, जिसमें डाटा होता है कि सड़क दुर्घटनाओं में कितने लोगों की मौत हुई. इसके अलावा इस रिपोर्ट में ये भी बताया जाता है कि रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौतों में बिना हेलमेट चलाने वाले लोग कितने थे. ऐसे में हर बार सरकार की ओर से हेलमेट पहनने को लेकर जागरुकता फैलाई जाती है. हेलमेट पहनना सिर्फ चालान से बचना ही नहीं बल्कि एक्सीडेंट के समय में जान बचाने में मदद करता है. लेकिन कई बार कुछ ऐसे लोगों को देखा गया है, जिनका हेलमेट पहने जाने के बाद भी चालान (Challan) काटा गया है. अब सवाल ये होता है कि हेलमेट पहनने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस इन लोगों का चालान क्यों काटती है?
हेलमेट पहनने पर भी कटता है चालान
बता दें कि कई बार हेलमेट पहनने पर भी ट्रैफिल चालान कटने की घटनाएं सामने आई हैं. कई बार लोगों को खराब क्वालिटी और सस्ती कीमत वाले हेलमेट पहने देखा गया है, जिन पर ISI का मार्क नहीं होता. कुछ हेलमेट ऐसे होते हैं, जिन्हें ISI से सेफ्टी का सर्टिफिकेट नहीं मिलता है लेकिन इसके बाद भी ये धड़ल्ले से मार्केट में बिक रहे हैं.
कितने रुपए का कटेगा चालान
ऐसे हेलमेट पहनते हुए पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से चालान काट दिया जाता है. ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, नॉन ISI मार्क वाले हेलमेट पहनने पर 2000 रुपए तक का चालान कट सकता है. इसके अलावा कई बार ये भी देखा गया है कि सही से हेलमेट ना पहनने पर भी चालान काट दिया जाता है.
सही ढंग से पहने हेलमेट
नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, हेलमे को सही ढंग से पहनना जरूरी है. अगर हेलमेट की स्ट्रैप सही से नहीं बंधी है या ढीली है तो इस पर 1000 रुपए तक का चालान काटा जा सकता है. अगर आप सस्ता या हल्की क्वालिटी वाला हेलमेट पहन रहे हैं तो उसे अभी बदल दें. हेलमेट पर ISI ब्रांड या मार्क जरूर होना चाहिए. हेलमेट ना ज्यादा टाइट हो या ना ही ज्यादा ढीला हो, इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है.
अगर आप असली हेलमेट खरीदते हैं तो मार्केट में इसकी कीमत 1000 रुपए से शुरू होती है लेकिन अगर आप सस्ती क्वालिटी वाला हेलमेट खरीदते हैं तो इसका प्राइस 200-300 रुपए के बीच होता. ये हेलमेट सस्ते तो जरूर होते हैं लेकिन आपकी जान पर भारी पड़ सकते हैं.