मात्र 77 रुपये हर रोज देकर घर ले जाएं ड्रीम बाइक, कोई डाउन पेमेंट और प्रोसेसिंग चार्ज नहीं!
HDFC bank offer: एचडीएफसी बैंक के इस ऑफर में आप महज 77 रुपये हर महीने देकर अपनी ड्रीम बाइक खरीद सकते हैं. इसमें आपको कोई डाउन पेमेंट नहीं करना है और न ही प्रोसेसिंग फीस देनी है. हीरो की बाइक और स्कूटर पर ऑफ भी मिलेगा.
इस ऑफर का फायदा नौकरी करने वाला या खुद का कारोबार करने वाला कोई भी व्यक्ति ले सकता है.
इस ऑफर का फायदा नौकरी करने वाला या खुद का कारोबार करने वाला कोई भी व्यक्ति ले सकता है.
फेस्टिवल सीजन में अगर आप बाइक खरीदने जा रहे हैं तो पहले इस खबर को जरूर पढ़ लीजिए. आप महज 77 रुपये हर रोज देकर बाइक को अपने घर ला सकते हैं. न तो आपको डाउन पेमेंट देने की जरूरत है, न ही कोई प्रोसेसिंग चार्ज देना है. इस पैटर्न पर बाइक खरीदने का यह ऑफर HDFC bank दे रहा है. बैंक के नए प्रस्ताव में लोन के पैसे महज 10 सेकंड में आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे. आप हीरो की बाइक और स्कूटर पर 2000 रुपये का ऑफ भी ले सकते हैं.
ऑफर में है ये खास
एचडीएफसी बैंक के इस ऑफर में आप महज 77 रुपये हर रोज देकर अपनी ड्रीम बाइक खरीद सकते हैं. इसमें आपको कोई डाउन पेमेंट नहीं करना है और न ही प्रोसेसिंग फीस देनी है. हीरो की बाइक और स्कूटर पर ऑफ भी मिलेगा. एचडीएफसी बैंक के प्रू-एप्रूव्ड कस्टमर के लिए 10 सेकंड में मनी ट्रांसफर हो जाएगा. बैंक ने इसे टू व्हीलर लोन: ड्रीम बाइक Wheel 77 / दिन नाम दिया है.
कौन ले सकता है ऑफर का फायदा
इस ऑफर का फायदा नौकरी करने वाला या खुद का कारोबार करने वाला कोई भी व्यक्ति ले सकता है. हां, इसके लिए मिनिमम उम्र 21 होनी चाहिए और अधिकतम 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके लिए जिनकी सालाना सैलरी इनकम 84000 रुपये है और खुद के कारोबार से मिनिमम 72,000 रुपये सालाना इनकम है, ऑफर का फायदा ले सकते हैं. एचडीएफसी बैंक की तरफ से यह ऑफर 31 अक्टूबर 2019 तक के लिए वैलिड है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ऐसे करें अप्लाई
इसके लिए आप नजदीकी एचडीएफसी बैंक के ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं या ऑनलाइन के लिए इस लिंक https://www.hdfcbank.com/htdocs/common/festive-treats/loan_product/two_wheeler_loans.html लिंक पर विजिट कर सकते हैं.
08:48 PM IST