Harley Davidson X440 पर बड़ा अपडेट! नहीं करा पाए थे बुक तो अब मिला है दूसरा मौका, जानें डीटेल्स
Harley Davidson X440 Booking: कस्टमर ने इन बाइक की बुकिंग पहले ही चरण में कर ली थी, उनको अब डिलिवरी मिलनी शुरू हो जाएगी. बता दें कि कंपनी ने जुलाई महीने में इस बाइक को लॉन्च किया था और तब से लेकर अभीतक कंपनी की इस बाइक को काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है.
Harley Davidson X440 Booking: हीरो और हार्ले की पार्टनरशिप में बनी Harley Davidson की सबसे सस्ती बाइक Harley Davidson X440 की बुकिंग एक बार फिर शुरू हो गई है. फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए कंपनी ने हार्ले डेविडसन X440 की बुकिंग एक बार फिर शुरू कर दी है. अगर आप इस बाइक की बुकिंग से चूक गए थे तो आपके पास इस बाइक को बुक कराने का एक और मौका है. 15 अक्टूबर से इस बाइक की डिलिवरी शुरू हो चुकी है. जिन कस्टमर ने इन बाइक की बुकिंग पहले ही चरण में कर ली थी, उनको अब डिलिवरी मिलनी शुरू हो जाएगी. बता दें कि कंपनी ने जुलाई महीने में इस बाइक को लॉन्च किया था और तब से लेकर अभीतक कंपनी की इस बाइक को काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है.
Harley Davidson X440 की बुकिंग अमाउंट
अगर आप भी अपने गैराज में हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक Harley Davidson X440 को खड़ी देखना चाहते हैं तो इस बाइक को बुक कर सकते हैं. कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग अमाउंट 5000 रुपए तय की है. आइए जानते हैं कि हार्ले डेविडसन की इस बाइक में क्या-क्या खास है और इस बाइक में क्या फीचर्स मिलते हैं.
3 वेरिएंट में कंपनी ने किया था लॉन्च
इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपए है, जो कि एक्स-शोरूम है. बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया था और टॉप वेरिएंट की कीमत 2.79 लाख रुपए तक जाती है. इसके अलावा मिड वेरिएंट की कीमत 2.59 लाख रुपए है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
Harley Davidson X440 का इंजन
कंपनी ने इस बाइक में 440 सीसी का ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है. ये इंजन 27 hp की पावर और 38 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए USD फोर्क और ट्विन शॉक अब्सॉर्बर सेट भी मिलता है.
Harley Davidson X440 में फीचर्स
Harley Davidson X440 के टॉप वेरिएंट में 3.5 इंच TFT स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है. साथ ही इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक, DRL के साथ LED हेडलैम्प , 320mm फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल ABS ब्रेक स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया गया है. इसके अलावा इस बाइक के फ्रंट में 18 इंच और रियर में 17 इंच के टायर्स ऑफर किए गए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें