Harley Davidson की Livewire इलेक्ट्रिक बाइक फिर चर्चा में है. हार्ले ने 2014 में इसे लॉन्‍च किया था. उस समय अधिक कीमत होने के कारण यह बाइक बाजार में सफल नहीं हुई. लेकिन कंपनी ने अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की खूबियां को जाहिर किया है. कंपनी ने बाइक के माइलेज के बारे में कहा है कि यह फुल चार्जिंग में 225 किमी चलेगी. वहीं ट्रैफिक में इसका माइलेज 142 किमी होगा. इस मोटरसाइकिल की टॉप स्‍पीड 177 किमी प्रतिघंटा है. हार्ले डेविडसन ने हालांकि अब तक इसके पॉवर और टॉर्क का खुलासा नहीं किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक बाइक की बैटरी 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इसके लिए DC फास्‍ट चार्जर की जरूरत पड़ती है. यह चार्जर 40 मिनट में 80 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज कर देती है. कंपनी अपने सभी शोरूम में इस चार्जर की व्‍यवस्‍था करने की योजना बना रही है.

बाइक में स्‍मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें क्‍लाउड सर्विस, सर्विस रिमाइंडर और GPS दिया गया है. हार्ले ने पहले जब यह बाइक उतारी थी तो इसकी कीमत 21 लाख रुपए थी. नई बाइक की कीमत क्‍या होगी, इसकी जानकारी कंपनी ने जाहिर नहीं की है.

बाइक की अन्‍य खूबियों में ABS सिस्‍टम, ऑटो एडजस्‍टब्‍ल सस्‍पेंशन सिस्‍टम, 300 mm डिस्‍क ब्रेक और इलेक्‍टॉनिक चेसिस कंट्रोल शामिल है. इस बाइक की प्री‍बुकिंग अमेरिका में शुरू हो चुकी है जबकि यूरोप में यह अप्रैल से शुरू होगी. कंपनी इस साल के अंत तक बाइक की डेलिवरी शुरू कर देगी. भारत आने में इसे कुछ वक्‍त लग सकता है.