आम बजट ( Union Budget 2019) में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए भारी छूट की घोषणा की गई है. इन गाड़ियों पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है. इसके अलावा अगर आप लोन लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदते हैं तो ब्याज की राशि पर आपको आयकर में छूट भी मिलेगी. इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और रोड सेस में बढ़ोतरी के चलते भी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां खरीदना फायदे का सौदा हो गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में हम आपको भारत में उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन गाड़ियों की कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है. आप इनमें से अपनी पसंद की फोर व्हीलर खरीद सकते हैं - 

Mahindra e20 Plus: इन गाड़ी के तीन वैरियंट हैं- पी2, पी4 और पी6. इन गाड़ियों में 3 फेज एसी इंडक्शन मोटर है. पी2 वैरियंट में 15 किलो वॉट लिथियम ऑयन बैटरी है, जिसकी रेंज 140 किलोमीटर है. पी4 और पी6 वैरियंट में 11 किलोवॉट की बैटरी है जिसकी रेंज 110 किलोमीटर  है. इन गाड़ियों की कीमत 6 लाख से 8 लाख के बीच है.

Mahindra eVerito: इस कार के 6 वैरियंट हैं- सी2, सी4, सी6, डी2, डी4 और डी6. इनमें 3 फेज एसी इंडक्शन मोटर है. इनकी बैटरी 13.91 किलोवॉट और 18.55 किलोवॉट की है, जो 110 किलोमीटर और 140 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. गाड़ी पर दो साल की और बैटरी पर 3 साल की वारंटी है. गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये के आसपास है.

Tata Tigor EV: टाटा टिगोर ईवी दो वैरियंट में उपलब्ध है- XM और XT. इन कारों की कीमत 9.99 लाख रुपये और 10.09 लाख रुपये है. व्हीकल और बैटरी दोनों पर तीन साल या 1.25 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी है. 

जल्द ही मारुति सुजुकी, ह्युंदई, एमजी और ऑडी अपनी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां भारत में लॉन्च करने वाली हैं. इनमें ह्युंदई कोना और ऑडी ई-ट्रोन प्रमुख हैं.