दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Ora R1 आएगी भारत, कीमत के मामले में देगी टक्कर
world's cheapest electric car:खबरों में कहा गया है कि कंपनी इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार को ग्रेटर नोएडा में अगले महीने होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 (auto expo 2020) में शोकेस करेगी.
नए साल और नए दशक में इलेक्ट्रिक कारों (electric car) का बाजार बहुत तेजी से बढ़ने वाला है. कंपनियां कई इलेक्ट्रिक कारें इस साल भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इसी क्रम में अब खबर है कि दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Ora R1 भारत में दस्तक देगी. यह कार चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी ग्रेट वॉल मोटर (Great Wall Motor) बनाती है. कीमत को लेकर यह कार इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत 6.2 लाख रुपये से लेकर 8.6 लाख रुपये सकती है.
खबरों में कहा गया है कि कंपनी इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार को ग्रेटर नोएडा में अगले महीने होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 (auto expo 2020) में शोकेस करेगी. इसमें कहा गया है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 351 किलोमीटर तक चलेगी. इसमें 35 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है. भारत में इलेक्ट्रिक कार बाजार में यह कार अच्छा खासा असर डाल सकती है.
फिलहाल भारत में सबसे अधिक माइलेज ह्युंडई (Hyundai) को कोना देती है. यह फुल चार्ज में 452 किलोमीटर तक का सफर पूरा करती है. लेकिन कोना (KONA) की एक्सशोरूम कीमत 23.72 लाख रुपये है. कीमत और माइलेज के लिहाज से देखें तो Ora R1 भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक कारों को अच्छी टक्कर दे सकती है.
कंपनी ने भारत से कहा-नमस्ते
चीन की इस ऑटो कंपनी ग्रेट मोटर वाल ने भारत में आने की बात को ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इसमें कंपनी ने मैसेज दिया है- नमस्ते इंडिया. साथ ही संकेत दिया है कि हम जल्द भारत आ रहे हैं. भारत में हम कुछ बड़ा करेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि ग्रेट मोटर वाल दुनिया की एक अग्रणी एसयूवी बनाने वाली ऑटो कंपनी है. फऱवरी से चलने वाले ऑटो एक्सपो में इस साल इलेक्ट्रिक कारें आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं. हाल ही में भारत में एमजी मोटर ने भी इलेक्ट्रिक कार पेश किया है.