यदि आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसर जीएसटी काउंसिल ने शनिवार को इलेक्ट्रिक कारों पर लगने वाले कर की दर को 12 फीसदी से घटा कर सात फीसदी कर दिया है. ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों के दामों में अच्छी खासी कमी देखी जाएगी. कर में ये कमी 01 अगस्त से लागू हो जाएगी.

 
जीएसटी काउंसिल ने लिया ये निर्णय
जीएसटी काउंसिल ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए यह बड़ा निर्णय लिया है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि कोई स्थानीय प्राधिकरण 12 यात्रियों से अधिक क्षमता की इलेक्ट्रिक बस खरीददता है तो उस पर भी कर में छूट दी जाएगी.
 
पेट्रोल - डीजल की खपत कम करने के प्रयास
वायु प्रदूषण पर नियंत्रण और जैविक इंधन की खपत में कमी के लिए सरकार की ओर से ई वाहनों की बिक्री को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए बड़े पैमाने पर रणनीति भी तैयार की गई है. हाल ही में दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से दक्षिणी दिल्ली में  बीएसईएस के ग्रिड में पहले स्मार्ट पब्लिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. यह अपनी तरह का अनोखा कांन्सेप्ट है, जो एक मोबाइल ऐप के माध्यम से काम करेगा. इलेक्ट्रीफाइ नाम के मोबाइल ऐप पर वाहन मालिक ऑनलाइन देख सकते हैं कि उनका नजदीकी चार्जिग स्टेशन कौन सा है और किस चार्जिंग स्टेशन पर अभी चार्जिंग पोर्ट खाली है या चार्जिंग के लिए कितनी वेटिंग है.
 
इस वित्त वर्ष में लगेंगे 50 चार्जिंग स्टेशन
बीआरपीएल, जेनसॉल चार्ज प्राइवेट लिमिटेड और टेकपर्सपेक्ट के बीच साझेदारी के जरिए यह स्मार्ट चार्जिंग स्टेशन शुरू किया गया है. साउथ एक्स पार्ट-2 के व्यस्त मार्केट में स्थित बीएसईएस के इस ग्रिड में फिलहाल, एक साथ दो इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज किए जा सकते हैं. लेकिन, जल्द ही चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इस वित्त वर्ष में बीएसईएस ऐसे करीब 50 चार्जिंग स्टेशन लगाएगी. यही नहीं, आने वाले कुछ वर्षों के दौरान ऐसे 150 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे.