साल अब खत्म होने वाला है. इस साल मोटरसाइकिल और स्कूटर के क्षेत्र में कंपनियों ने काफी नए मॉडल पेश किए. लेकिन इस साल भारत में लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा जिन टू व्हीलर्स को सर्च किया, उनमें Bajaj Pulsar, Hero Splendor और Honda Activa स्कूटर सबसे ऊपर हैं. रशलेन की खबर के मुताबिक, सबसे ज्यादा भारतीयों ने इस साल Bajaj Pulsar 150 को सर्च किया. 150 सीसी सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. इसकी कीमत 75,098 रुपये से लेकर 92,230 रुपये के बीच है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे नंबर पर रहा Royal Enfield Bullet 350. यह दो वेरिएंट- किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध है. इसकी कीमत 1.14 लाख रुपये से लेकर 1.30 लाख रुपये तक है. इसमें 346 सीसी का इंजन है. इसी तरह, तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली बाइक रही Hero Splendor Plus. इस बाइक की कीमत 51,790 रुपये से लेकर 55,100 रुपये के बीच है. भारत में 100 सीसी बाइक में यह एक बेहतरीन बाइक मानी जाती है. 

2019 में सबसे ज्यादा सर्च किए टॉप-5 टू व्हीलर्स 

Bajaj Pulsar 150

Royal Enfield Bullet 350

Hero Splendor Plus

Honda Activa 125

KTM Duke 790 

सबसे अधिक टू व्हीलर सर्च में इस साल चौथे नंबर पर Honda Activa 125 स्कूटर ने अपनी जगह बनाई. यह इस साल सबसे अधिक सर्च किया जाने वाला स्कूटर रहा. यह स्कूटर 125 सीसी इंजन के साथ है. इसकी कीमत 60,610 रुपये से 70,255 रुपये के बीच है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पांचवें नंबर पर KTM Duke 790 ने अपनी जगह बनाई. स्पोर्ट्स बाइक में केटीएम ड्यूक 790 ने अच्छी खासी जगह बना ली है. इसकी कीमत 8.64 लाख रुपये है. इसके अलावा इस साल हाल में लॉन्च हुई Revolt RV 400 और Bajaj Chetak electric स्कूटर जगह बनाने में सफल नहीं हो सके.