Auto Sales: त्योहारी मौसम होने और चिप की आपूर्ति में सुधार आने से देश में विभिन्न वाहन विनिर्माताओं की सितंबर की बिक्री में सालाना आधार पर बड़ा उछाल आया है. पिछले वर्ष सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से वाहन आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई थी. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को बताया कि सितंबर में उसकी कुल थोक बिक्री दोगुना बढ़कर 1,76,306 इकाई रही है. सितंबर 2021 में इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की भारी किल्लत होने से कंपनी 86,380 इकाइयों की ही आपूर्ति कर पाई थी.

मारुति सुजुकी का प्रदर्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि आल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री भी बढ़कर 29,574 इकाई हो गई जो एक साल पहले 14,936 इकाई थी. इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले वर्ष सितंबर की 20,891 इकाई की तुलना में बढ़कर 72,176 इकाई हो गई. सितंबर में मारुति सुजुकी ने ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 18,459 इकाई से बढ़कर 32,574 इकाई हो गई.

टाटा मोटर्स की बिक्री में 44 फीसदी का उछाल

टाटा मोटर्स ने बताया कि सितंबर में उसकी घरेलू स्तर पर कुल बिक्री 44 फीसदी बढ़कर 80,633 इकाई हो गई जो पिछले वर्ष समान महीने में 55,988 इकाई थी. पिछले महीने यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 85 फीसदी बढ़कर 47,654 इकाई हो गई जो सितंबर 2021 में 25,730 इकाई थी. टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि नेक्सॉन और पंच की रिकॉर्ड बिक्री के बूते पिछले महीने 47,654 इकाई की मासिक बिक्री हुई जो किसी भी महीने में सर्वाधिक आंकड़ा है.

हुंदै मोटर की बिक्री में 38 फीसदी का उछाल

हुंदै मोटर इंडिया की सितंबर में थोक बिक्री 38 फीसदी बढ़कर 63,201 इकाई रही. पिछले वर्ष सितंबर में कंपनी ने 45,791 इकाई की आपूर्ति की थी. कंपनी ने कहा कि उसकी घरेलू थोक बिक्री पिछले महीने 50 फीसदी बढ़कर 49,700 इकाई रही है जो सितंबर 2021 में 33,087 इकाई थी.

होंडा कार्स की बिक्री में 29 फीसदी का उछाल

होंडा कार्स इंडिया ने बताया कि बीते महीने उसकी घरेलू थोक बिक्री 29 फीसदी बढ़कर 8,714 इकाई रही है जबकि एक साल पहले कंपनी ने 6,765 इकाइयों की आपूर्ति की थी. होंडा कार्स इंडिया के निदेशक (विपणन एवं बिक्री) युईची मुराता ने एक बयान में कहा, ‘‘त्योहारी मांग मजबूत और गतिशील बनी हुई है. आपूर्ति बढ़ाने में भी सफलता मिली है जो त्योहारों को देखते हुए एक और सकारात्मक बात है.’’

स्कोडा की बिक्री में 17 फीसदी का उछाल

इसी तरह, स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री सितंबर में 17 फीसदी बढ़कर 3,543 इकाई हो गई जो पिछले वर्ष 3,027 इकाई थी. एमजी मोटर इंडिया की बिक्री 17 फीसदी बढ़कर 3,808 इकाई हो गई जो सितंबर 2021 में 3,241 इकाई थी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सितंबर में बिक्री 66 फीसदी बढ़कर 15,378 इकाई रही है. पिछले वर्ष सितंबर में यह आंकड़ा 9,284 इकाई था. इसके विपरित निसान मोटर इंडिया की थोक बिक्री सितंबर में 16.64 फीसदी घटकर 7,265 इकाई रह गई है. सितंबर 2021 में कंपनी ने 8,716 इकाइयों की आपूर्ति की थी.