Bajaj ऑटो ने शुरू की नई स्कीम, सिर्फ 999 रुपये में बाइक खरीदने का मौका
बजाज ऑटो ने CT100, Platina, पल्सर-150, डिस्कवर और Avenger मॉडल के लिए यह डाउन पेमेंट स्कीम शुरू की है. अगर आप नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह एक अच्छा मौका है.
ऑटो सेक्टर इन दिनों मंदी की मार से जूझ रहा है. ऑटो कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ग्राहकों को नए-नए ऑफर दे रही हैं. इस कड़ी में टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लॉन्च किया है. बजाज अपने टू-व्हीलर्स पर बड़ी छूट तो दे ही रहा है, साथ में कंपनी बहुत ही कम डाउन पेमेंट में अपनी पसंद की बाइक खरीदने मौका दे रही है.
बजाज ऑटो ने किस्तों में बाइक खरीदने वालों के लिए नई स्कीम शुरू की है. इस स्कीम में बाइक की डाउन पेमेंट काफी कम रखी गई है. कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, बजाज ऑटो मात्र 999 रुपये के डाउन पेमेंट पर नई बाइक खरीदने का मौका दे रहा है.
बजाज ने CT100, Platina, पल्सर-150, डिस्कवर और Avenger मॉडल के लिए यह डाउन पेमेंट स्कीम शुरू की है. अगर आप नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह एक अच्छा मौका है.
बजाज की सीटी-100 बाइक के लिए डाउन पेमेंट 999 रुपये, प्लेटिना के लिए 1199 रुपये और पल्सर-150 के लिए 4,999 रुपये रखा गया गया है. यह सहूलियत बजाज ऑटो फायनेंस से अपनी बाइक फायनेंस करवाने पर मिलेगी.
देखें ज़ी बिजनेस LIVE TV
आप इस स्कीम का फायदा 31 अगस्त तक उठा सकते हैं. 31 अगस्त के बाद यह सुविधा नहीं मिलेगी. इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.bajajauto.com/999offer से भी हासिल कर सकते हैं. यहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल, शहर, डीलर और बाइक मॉडल भरकर सबमिट करना होगा.
बजाज ऑटो के एक्सपर्ट आपको आपके ई-मेल पर फायनेंस के बारे में पूरी जानकारी देंगे या फिर फोन पर भी यह जानकारी हासिल की जा सकती है.