Fujiyama New Electric Scooter: देश की बेस्ट इन क्लास इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी फुजियामा (Fujiyama) ने हाल ही में 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में उतारा है. कंपनी ने 5 ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को लॉन्च किया है, जिनकी कीमत 49499 रुपए से लेकर 99999 रुपए तक है. इसमें 4 लो-स्पीड मॉडल है और 1 हाई स्पीड मॉडल है. जो 4 लो-स्पीड मॉडल हैं, उनमें Spectra Pro, Spectra, Vespar और Thunder मॉडल शामिल है. इसके अलावा हाई स्पीड मॉडल में Ozone+ मॉडल शामिल है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये स्कूटर न्यूनतम बिजली (2-3 यूनिट) का इस्तेमाल कर 140 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी को कवर करते हैं. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर BLDC आधारित मोटर कम मेंटनेंस के साथ ज्यादा परफॉर्मेंस देने का काम करते हैं. 

शुरू की 3 सर्विस होगी फ्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने जानकारी दी कि अगर कोई ग्राहक इन स्कूटर को खरीदता है तो उसको इस स्कूटर की शुरू की 3 सर्विस फ्री में मिलेगी. इसके बाद हर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के सर्विस पर 249 रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा कंपनी ने ये भी बताया कि आने वाले समय में कंपनी 2 और नए इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) लॉन्च करने वाली है.      

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

HONDA अगले साल लॉन्च करेगी 2 नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, स्वैपेबल बैटरी के साथ मिलेगी EV, जानिए कंपनी का प्लान

कंपनी के नेटवर्क की जानकारी 

बता दें कि कंपनी को इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटेगरी में 26 साल का एक्सपीरियंस है. मार्च 2023 में कंपनी ने 45 नए शोरूम खोले हैं. पूरे देश में कंपनी के पास 140 डीलर्स हैं. इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 500 और शोरूम को खोलने का प्लान बनाया है. बता दें कि कंपनी का लक्ष्य है कि साल 2025 तक राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में मैन्यूफैक्चरिंग कैपिसिटी तैयार करनी है और हर साल 6 लाख तक यूनिट्स का प्रोडक्शन करना है.