फोर्ड इंडिया (Ford India) ने भारत में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के साथ टाइअप किया है. इसे लेकर वाहन बाजार में हलचल है. आशंका है कि फोर्ड भारत में अपना परिचालन बंद कर दे लेकिन अच्‍छी खबर यह है कि दोनों कंपनियां साथ मिलकर नए वाहन बाजार में उतारने की योजना बना रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 साल में 1 अरब डॉलर का निवेश करेगी फोर्ड

गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक फोर्ड 5 साल में भारत में 1 अरब डॉलर का निवेश करेगी. वह भारतीय बाजार में 2 नए SUV लॉन्‍च कर सकती है. इन SUV को M&M के साथ गठजोड़ में उतारा जाएगा.

XUV 5000 की तरह होगी SUV

संयुक्‍त रूप से विकसित ये SUV महिंद्रा XUV500 की तर्ज पर होंगी. इनका मुकाबला ह्युंदई क्रेटा और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से होगा. मारुति और Hyundai भी क्रमश: ब्रेजा और क्रेटा के नए वर्जन उतारने की तैयारी में हैं. उन्‍हें क्रमश: कोडनेम BX744 और BX745 दिया गया है. इन नए मॉडलों को चीन और ब्राजील में भी बेचा जाएगा. 

छोटी SUV लेगी इकोस्‍पोर्ट की जगह

फोर्ड महिंद्रा के साथ मिलकर जो SUV बनाएगी उसके साथ एक छोटी SUV भी लॉन्‍च की जा सकती है, जो Ford EcoSport का स्‍थान लेगी. ये SUV 2020 में लॉन्‍च हो सकते हैं. इसके साथ ही दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक व्‍हीकल विकसित करने पर भी काम कर रही हैं, जो फिगो प्‍लेटफॉर्म पर आधारित होंगे. इस तरह फोर्ड 3 नए SUV अगले साल भारतीय बाजार में उतार सकती है. इनकी कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है.