फोर्ड इंडिया (Ford India) ने अपनी प्रीमियम एसयूवी एंडेवर (Endeavour facelift) का उन्नत, 2019 का संस्करण बाजार में उतारा है. इसकी शुरुआती कीमत 28.19 लाख रुपये है. फोर्ड इंडिया ने कहा कि इस संस्करण के साथ कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान में कहा गया है कि इसके तहत 3 विकल्प 2.2 लीटर और 3.2 लीटर डीजल इंजन और 6 स्पीड आटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होंगे. इस उन्नत संस्करण की कीमत 33.31 लाख रुपये तक जाएगी. Endeavour facelift का मुकाबला Mahindra Alturas G4, Toyota Fortuner और Skoda Kodiaq से हो सकता है.

कंपनी ने इसे सिर्फ डीजल संस्‍करण में उतारा है. पेट्रोल में इसे लॉन्‍च नहीं किया गया है. इससे पहले फोर्ड इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान एस्पायर का सीएनजी संस्करण उतारा था. कंपनी इस मॉडल के दो पेट्रोल ट्रिम्स में सीएनजी फिटमेंट की पेशकश कर रही है. एस्पायर के एम्बियंट संस्करण की शोरूम कीमत 6.27 लाख रुपये है, जबकि ट्रेंड प्लस ट्रिम का दाम 7.12 लाख रुपये है. फोर्ड ने पिछले साल अक्टूबर में फोर्ड एस्पायर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. ग्राहकों की तरफ से इसे काफी पसंद किया गया था. 

रखरखाव लागत 46 पैसे प्रति किलोमीटर

फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन, बिक्री एवं सेवा) विनय रैना ने बयान में कहा, ‘‘इसकी रखरखाव लागत 46 पैसे प्रति किलोमीटर है. नई एस्पायर से ग्राहकों को काफी संतुष्टि मिलेगी और इसमें सुरक्षा या जगह से कोई समझौता करने की जरूरत नहीं होगी.’’ कंपनी ने कहा कि कॉम्पैक्ट सेडान में सीएनजी किट कंपनी की डीलरशिप पर प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा लगाई जाएगी. फोर्ड इंडिया का यह मॉडल गुजरात के साणंद कारखाने में बना है.