लॉकडाउन में भी Force Motors की सेल जारी, बेच डाली इतनी गाड़ियां
वाहन निर्माता कंपनियों के लिए अप्रैल का महीना सबसे संकट वाला साबित हुआ.
लॉकडाउन (Lockdown) में सभी काम-धंधे बिल्कुल बंद रहे हैं. हालांकि अब 4 मई से बंदी के नियमों में कुछ ढील मिलने से कुछ उद्योग-धंधों का काम शुरू हुआ है. लेकिन कंपनियों के लिए खासकर वाहन निर्माता कंपनियों के लिए अप्रैल का महीना सबसे संकट वाला साबित हुआ.
क्योंकि इस महीने तमाम कंपनियों की सेल जीरो रही. लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है कि अप्रैल में उसका प्रोडक्शन तो जीरो रहा मगर सेल होती रही. Force Motors ने अप्रैल में भी 66 गाड़ियां बेचने का दावा किया है.
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी की छोटे कॉमर्शियल वाहन और हल्के कॉमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री अप्रैल में शून्य रही. लेकिन स्पोर्ट्स यूटिलिटी, यूटिलिटी और ट्रैक्टर के मामले में कुल 46 वाहनों की घरेलू बिक्री की. कंपनी ने 20 वाहनों का एक्सपोर्ट भी किया. इस तरह कंपनी ने लॉकडाउन में भी 66 गाड़ियां बेच दीं.
Maruti Suzuki की नहीं बिकी एक भी कार
मारुति सुजुकी जो हर महीने हजारों कार बेचती थी, अप्रैल महीने में एक भी कार नहीं बेच सकी. मारुति सुजुकी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) से कंपनी की मैनफैक्चरिंग पूरी तरह से अप्रैल में रुकी रही. इसकी वजहसे ही देशभर में डीलरशिप या शोरूम भी बंद रहे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अशोक लीलैंड की सेल भी जीरो
अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) की अप्रैल में सेल जीरो रही है. पिछले साल इसी माह में कंपनी ने घरेलू और निर्यात बाजार में 13,626 वाहनों की बिक्री की थी.