दक्षिण कोरिया की Kia Motors ने भारत लॉन्च की नई एसयूवी Seltos, जानें खासियत
दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी किया मोटर्स अपने एसयूवी सेल्टोस (Seltos) की वैश्विक शुरुआत भारत में करने जा रही है.
दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी किया मोटर्स अपने एसयूवी सेल्टोस (Seltos) की वैश्विक शुरुआत भारत में करने जा रही है. कंपनी की योजना देश में अगले दो साल में चार नए मॉडल पेश करने की है. किया मोटर्स पहली बार भारत में एंट्री कर रही है. किया मोटर्स के इस ऐलान से ऑटो बाजार में हलचल बढ़ गई हैं.
Seltos को भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. कंपनी इसका निर्माण आंध्र प्रदेश के अनंतपुर संयंत्र में करेगी. वह यहां से पश्चिमी एशिया, अफ्रीका, लातिन अमेरिकी और अन्य एशियाई देशों को निर्यात करेगी. किया मोटर्स ने हिंदुस्तान में दो अरब डॉलर का निवेश किया है. इसमें 1.1 अरब डॉलर का निवेश संयंत्र पर किया गया है जिसकी क्षमता सालाना तीन लाख इकाई उत्पादन की है.
KIA Seltos की खासियत
किया मोटर्स की सेल्टोस गाड़ी BS-6 मानकों पर बनी है. इसमें 1.4 लीटर का पेट्रोल, डीजल इंजन दिया है. ये कार UVO कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस है. UVO टेक्नोलॉजी में 37 स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. सेल्टोस में वॉयस कमांड जैसा शानदार फीचर भी है. नैविगेशन, सेफ्टी, व्हीकल मैनेजमेंट पर फोकस किया गया है. यह आपके मूड के हिसाब से कार की लाइटिंग बदल सकती है.
KIA Seltos में सुरक्षा के लिहाज से 360 डिग्री का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन से कनेक्ट कर कार के फीचर्स कंट्रोल कर सकते हैं.
बेमिसाल सुरक्षा
KIA Seltos में सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है कार में 6 एयर बैग्स हैं. ABS और EBD भी दिया गया है. ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर भी हैं. नॉर्मल, इको, स्पोर्ट्स मोड का विकल्प दिया हुआ है. कार में 'बोस' के 8 प्रीमियम स्पीकर्स दिए गये हैं.
KIA Seltos की कीमतों का अभी खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन सेल्टोस की सीधी टक्कर ह्युंदई की क्रेटा, फोर्ड की इको स्पोर्ट और टाटा की हैरियर के साथ होगी. उसे सबसे कड़ा मुकाबला 7.68 लाख से शुरू होने वाली SUV सेग्मेंट मार्केट की लीडर मारुति की ब्रेजा से होगा.