ऑटो सेक्टर के लिए बुरी खबर, टू व्हीलर से लेकर पैसेंजर व्हीकल के एक्सपोर्ट में 35 फीसदी तक गिरावट
Auto Exports declined in February: फरवरी का महीना निर्यात के मोर्चे पर काफी खराब रहा. दो पहिया, तीन पहिया और पैसेंजर व्हीकल के निर्यात में 35 फीसदी तक गिरावट दर्ज हुई है.
फरवरी का महीना निर्यात के मोर्चे पर ऑटो सेक्टर के लिए काफी खराब रहा. भारत के दो पहिया, तीन पहिया और पैसेंजर व्हीकल के निर्यात में लगभग 35 फीसदी गिरावट दर्ज हुई है. कुल पैसेंजर व्हीकल का आयत नौ फीसदी घटा है. डॉलर के मुकाबिल अफ्रीकी महाद्वीप के कई देशों की करेंसी कमजोर हुई है. इस कारण ये गिरावट दर्ज हुई है. सबसे ज्यादा गिरावट टू व्हीलर के आयात में आई है. होंडा मोटरसाइकिल, स्कूटर इंडिया और हीरो मोटोकॉप के आयात में गिरावट आई. वहीं, हुंडई मोटर्स का आयात बढ़ा है.
स्कूटर एक्सपोर्ट्स में आया सुधार
ऑटो इंडस्ट्री की बॉडी SIAM के मुताबिक फरवरी में टू व्हीलर, पैसेंजर व्हीकल और थ्री व्हीकल के तीन लाख एक हजार 561 यूनिट का शिपमेंट हुआ. फरवरी 2022 में ये शिपमेंट चार लाख 63 हजार 25 यूनिट शिपमेंट हुआ था. टू व्हीलर के आयात में 37 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. फरवरी 2023 में दो लाख 35 हजार 87 यूनिट का निर्यात हुआ है. साल 2022 में इसी अवधि में तीन लाख 75 हजार 689 यूनिट का एक्सपोर्ट हुआ था. हालांकि, स्कूटर के एक्सपोर्ट्स में सुधार आया है. फरवरी में 33,378 यूनिट स्कूटर निर्यात हुए हैं.
45 फीसदी घटा थ्री व्हीलर शिपमेंट
फरवरी में थ्री व्हीलर शिपमेंट 45 फीसदी तक घटा है. SIAM के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने पीटीआई को बताया, 'पिछले कुछ महीनों में टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और कॉर्मशियल व्हीकल के निर्यात में कमी आई है. निर्यात की जाने वाले कई देशों खासकर अफ्रीकी महाद्वीप और दूसरे विकासशील देशों की करेंसी में गिरावट दर्ज हुई है. ये देश विदेशी मुद्रा जुटाने में संघर्ष कर रहे हैं. यही वजह है कि वे केवल जरूरत का सामान ही निर्यात कर रहे हैं. इस कारण गाड़ियों के सेल में गिरावट दर्ज हुई है लेकिन, इन मार्केट में मांग जारी है.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन कंपनियों का घटा निर्यात
दो पहिया व्हीकल स्पेस में बजाज ऑटो के एक्सपोर्ट में 37 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. बजाज ऑटो ने फरवरी में एक लाख 15 हजार 021 यूनिट्स निर्यात किए हैं. फरवरी 2022 में बजाज ऑटो ने एक लाख 82 हजार 814 यूनिट निर्यात किए थे. टीवीएस मोटर कंपनी , होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प के निर्यात में गिरावट दर्ज हुई है. पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मारुती सुजुकी ने सबसे ज्यादा निर्यात किया है.हुंडई मोटर इंडिया ने 10,850 यूनिट्स निर्यात किया है. किया इंडिया ने 7,406 यूनिट्स का निर्यात किया है.