EV Startup Vidyut Funding: इलेक्ट्रिक व्हीकल फाइनेंसिंग कंपनी विद्युत (Vidyut Ltd) ने 10 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 82 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई है. कंपनी ने सीरीज़ A फंडिंग के तहत ये पैसे जुटाए हैं. कंपनी ने इक्विटी और डेट फंडिंग के मिश्रित फंड को जुटाया है. Vidyut Ltd ने 3one4 Capital के नेतृत्व में ये फंडिंग जुटाई है. ये फंड इलेक्ट्रिक व्हीकल इंश्योरेंस, लाइफसाइकिल मैनेजमेंट और ईवी रिसेल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि इस फंडिंग में नए और मौजूदा निवेशकों के भी नाम शामिल है. 

इन मौजूदा निवेशकों ने किया निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के फंडिंग में Saison Capital, Zephyr Peacock, Force Ventures, एक वेंचर डेट फंड Alteria Capital और Udaan के सीईओ Sujeet Kumar भी शामिल है. बता दें कि कंपनी ईवी इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी. 

2021 में शुरू हुई थी कंपनी

बता दें कि ये कंपनी साल 2021 में शुरू हुई थी और इस स्टार्टअप का लक्ष्य 40 शहरों तक अपनी पहुंच को बढ़ाना है. कंपनी का लक्ष्य है कि FY25 के लिए कंपनी अपनी टीम को भी डबल करना है. कंपनी का लक्ष्य फुल ईवी स्टैक इकोसिस्टम पर फोकस करना है. 

ईवी बिजनेस को बढ़ावा देना

कंपनी के को-फाउंडर गौरव श्रीवास्तव का कहना है कि हमारी कंपनी का काम सिर्फ फाइनेंसिंग करना नहीं है बल्कि भारत के स्मॉल और मिडियम बिजनेस के ईवी ऑनरशिप जर्नी को एलिवेट करना है. बता दें कि ये स्मॉल और मिडियम बिजनेस देश की इकोनॉमी की रीढ़ की हड्डी हैं. 

EV के प्रति लोगों को जागरुक

बता दें कि ये कंपनी पहले से ही महिंद्रा, पियाजियो, अल्ट्रीग्रीन, मुरुगप्पा ग्रुप की मोंट्रा इलेक्ट्रिक, ईयूलर मोटर्स और OSM व्हीकल्स को ऑनरशिप सॉल्यूशन्स प्रोवाइड कर रही है. विद्युत कंपनी का मॉडल इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति लोगों के कम झुकाव को तोड़ना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को ईवी के प्रति प्रोत्साहित करना है.  

3one4 Capital की वाइस प्रेसिडेंट सोनल ने कहा कि हम विद्युत टीम और उनके मिशन के साथ काम करने पर काफी खुश हैं. इसके अलावा Alteria capital के वाइस प्रेसिडेंट धैरन तोहलियानी ने कहा कि एक इन्फ्लेक्शन प्वाइंट पर पहुंचने के बाद, अनुकूलित वित्तपोषण और जीवनचक्र प्रबंधन समाधान बड़े पैमाने पर ईवी अपनाने में केंद्रीय भूमिका निभाएंगे, जिससे उधारदाताओं को उधारकर्ता जोखिम के साथ-साथ परिसंपत्ति जोखिम का मूल्यांकन करने की आवश्यकता होगी.