सस्ते में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मौका! इस कंपनी ने किया स्पेशल डिस्काउंट का ऐलान, ₹10700 तक घटाया दाम
EV Startup Quantum Energy Latest News: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली देश की अग्रणी स्टार्टअप कंपनी Quantum Energy ने अपने कुछ चुनिंदा इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्ता कर दिया है.
EV Startup Quantum Energy Latest News: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर लोगों को आकर्षित करने के लिए एक स्टार्टअप कंपनी ऑफर लेकर आई है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं और 1 लाख रुपए के नीचे किसी ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो इस कंपनी के ऑफर्स की जानकारी जरूर ले लें. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली देश की अग्रणी स्टार्टअप कंपनी Quantum Energy ने अपने कुछ चुनिंदा इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्ता कर दिया है. इस लिस्ट में कंपनी ने Plasma X और Plasma XR मॉडल को शामिल किया है. कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10700 रुपए के स्पेशल डिस्काउंट को ऑफर कर रही है. लेकिन शर्त ये है कि ये डिस्काउंट मात्र 31 मार्च तक ही वैलिड रहेंगे.
स्कूटर की कीमतों में 10% की कटौती
पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधान की बढ़ती मांग के जवाब में क्वांटम एनर्जी ने अपने प्लाज्मा एक्स और एक्सआर मॉडल की कीमत में 10% की कमी करने का फैसला किया है. प्लाज्मा एक्स और एक्सआर की एक्स-शोरूम कीमत पहले 1,19,525 रुपए और 99,757 रुपए है. लेकिन इस डिस्काउंट के बाद इन दोनों स्कूटर की कीमत क्रमशः 109,000 और 89,000 रुपये हो जाएगी.
Plasma X और XR में क्या है खास
प्लाज्मा एक्स और एक्सआर इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पर्यावरणीय स्थिरता को प्राथमिकता देते हुए सहज और आरामदायक सवारी अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है. शक्तिशाली 1500W मोटर और 60V 50Ah लिथियम-आयन बैटरी से लैस प्लाज्मा एक्स 65 kmph की मैक्सिमम स्पीड और 110 किमी की रेंज के साथ आता है.
ये स्कूटर केवल 7.5 सेकेंड में 0 से 40 कि.मी./घंटा तक की स्पीड पकड़ लेता है. राइडर्स दो ड्राइव मोड, इको और स्पोर्ट्स के बीच चयन कर सकते हैं, जिसमें बिना चाबी के स्टार्ट और रिवर्स गियर सुविधाओं की अतिरिक्त सुविधा है. इसी तरह 1500W मोटर द्वारा संचालित प्लाज्मा एक्सआर एक बार चार्ज करने पर 60 किमी/घंटा की शीर्ष गति और 100 किमी की रेंज प्रदान करता है.
वेबसाइट से खरीद सकते हैं स्कूटर
इच्छुक खरीदार क्वांटम एनर्जी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टेस्ट राइड शेड्यूल कर सकते हैं या पूरे भारत में स्थित इसके किसी भी शोरूम पर जा सकते हैं. हर क्वांटम एनर्जी शोरूम एक व्यापक 3एस सुविधा के रूप में काम करता है, जो बिक्री, सेवा और स्पेयर पार्ट्स सहायता देता है.