Elon Musk on Tesla in India: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला के फाउंडर और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) एलन मस्क ने कहा है कि टेस्ला को भारत में अपनी कारों की बिक्री की परमिशन मिलने के बाद ही स्थानीय स्तर पर इसके मैनुफैक्चरिंग के बारे में कोई फैसला किया जाएगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, मस्क (Elon Musk) ने भारत में टेस्ला के मैनुफैक्चरिंग प्लांट लगाने की संभावना के बारे में ट्विटर पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि टेस्ला (Tesla) किसी भी ऐसी जगह पर अपना प्लांट नहीं लगाएगी, जहां उसे पहले अपनी कारों की बिक्री और सर्विस की परमिशन नहीं दी गई हो.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार का टेस्ला को लेकर रुख

खबर के मुताबिक, मस्क (Elon Musk) का यह बयान इस लिहाज से अहम है कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टेस्ला को भारत में ही बनी कारों की बिक्री की मंजूरी देने की बात कही थी. गडकरी ने अप्रैल में कहा था कि अगर टेस्ला भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों के उत्पादन के लिए तैयार है तो वह यहां पर बिक्री कर सकती है. दरअसल भारत विदेश में बनी कारों के आयात पर भारी शुल्क लगाता है जिसकी वजह से उनकी कीमत काफी बढ़ जाती है. टेस्ला (Tesla in India) ने इस आयात शुल्क में कटौती की मांग रखी थी.

बहुत ज्यादा आयात शुल्क पर मस्क को ऐतराज

मस्क ने पिछले साल अगस्त में कहा था कि (Tesla in India) भारत में अपने वाहनों को बेचना चाहती है लेकिन यहां पर बहुत ज्यादा आयात शुल्क लगता है. मस्क ने कहा था कि अगर टेस्ला को भारतीय बाजार में कामयाबी मिलती है तो वह भारत में इसका विनिर्माण संयंत्र लगाने के बारे में सोच सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फिलहाल भारत विदेश में बनी 40,000 डॉलर से अधिक मूल्य वाली कारों के आयात पर 100 फीसदी शुल्क लगाता है. इस वजह से इस टेस्ला (Elon Musk on Tesla in India) जैसी कैटेगरी की कारों को भारत में मंगाना काफी महंगा पड़ता है.