EV चार्जिंग की अब नो टेंशन! देशभर में चल रही है ये बड़ी तैयारी, सड़क पर आसान हो जाएगा इलेक्ट्रिक कारों का सफर
Electric Vehicle Charging Stations: देश की तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) 7432 चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने वाली हैं. हैवी इंडस्ट्री मंत्रालय ने मंगलवार को FAME इंडिया स्कीम के फेज-2 के तहत 800 करोड़ रुपए जारी किए हैं.
Electric Vehicle Charging Stations: अगर आपके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है तो ये खबर आपके लिए है. अब देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) को चार्ज करने में दिक्कत नहीं आएगी. देश की तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) 7432 चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने वाली हैं. हैवी इंडस्ट्री मंत्रालय ने मंगलवार को FAME इंडिया स्कीम के फेज-2 के तहत 800 करोड़ रुपए जारी किए हैं. मंत्रालय ने 3 ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को 800 करोड़ रुपए जारी किए हैं ताकि वो देश में 7432 फास्ट इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (Electric Charging Stations) का सेटअप कर दें.
560 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी
पीटीआई की खबर के मुताबिक, मंत्रालय ने कुल राशि का 70 फीसदी यानी कि 560 करोड़ रुपए 3 OMCs - इंडियन ऑयल (IOCL), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) को जारी कर दिए हैं. ये इस राशि की पहली इंस्टॉलमेंट है. इस राशि के जरिए ये कंपनियां देश में इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर और ईवी पब्लिक चार्जिंग स्टेशन के चार्जिंग इक्विपमेंट को सेटअप करेंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे ट्रक और बस के दाम, SML Isuzu ने लिया फैसला, ये है वजह
क्लीन ट्रांसपोर्टेशन की ओर बढ़ेंगे लोग
इस चार्जिंग स्टेशन के जरिए टू व्हीलर, 4 व्हीलर, लाइट कमर्शियल और मिनी बस को चार्ज किया जा सकता है. हैवी इंडस्ट्री मंत्रालय के मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि ये कदम भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम को बूस्ट करने में मदद करेगा. इतना ही नहीं इस कदम से ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रांसपोर्टेशन के क्लीनर मोड की ओर स्विच करेंगे.
उन्होंने आगे ये भी कहा कि सरकार सस्टेनेबल ग्रीन मोबिलिटी को प्रमोट करने के लिए तत्पर है और देश के कार्बन एमिशन को कम करने के लिए काम कर रही है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेट जीरो एमिशन के प्रति काम किया जा रहा है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि आने वाले समय में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क को पब्लिक के लिए एक्सिसेबल बना देंगे.