Electric Vehicle Battery Swapping Policy: देश में ग्रीन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी सिलसिले में आज इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग को लेकर आज सरकार ने अहम बैठक की. इस बैठक में सभी स्टेकहोल्डर्स को शामिल किया गया था. इस बैठक में सभी स्टेकहोल्डर्स, कंपनियां, NTH, BIS, उपभोक्ता मामले का मंत्रालय और नीति आयोग को भी शामिल किया गया था. इस बैठक में टू और थ्री व्हीलर के लिए बैटरी स्वैप (Battery Swap) की व्यवस्था को जल्द लागू करने पर चर्चा हुई. बता दें कि बैटरी स्वैपिंग की सुविधा से इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा. 

बैटरी के डायमेंशन पर भी चर्चा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस बैठक में बैटरी डायमेंशन पर भी चर्चा हुई. माने अब बैटरी के डायमेंशन को एक समान करने की कोशिश की जाएगी. बता दें कि अलग-अलग इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों, बैटरी भी अलग-अलग डायमेंशन की बनाती हैं. लेकिन बैटरी एक समान ना होने की वजह से उन्हें स्वैप करने में दिक्कत आ सकती है. 

एक कॉमन वेरिएंट पर सहमति पर चर्चा

बैठक में बताया गया कि सभी ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां कई वेरिएंट में बैटरी का उत्पादन करती हैं. इसके लिए एक कॉमन वेरिएंट पर सहमति की कोशिश की जा रही है. इस बैठक में चार्जिंग का प्रोटोकॉल एक समान करने के लिए सहमति का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर शिफ्ट होना जरूरी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें