देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की क्रांति आ चुकी है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में डिमांड अच्छी है, हालांकि फॉर-व्हीलर की तगड़ी बिक्री के लिए अभी भी काफी समय है. लोगों के बीच रेंज एंग्जाइटी का एक बड़ा मुद्दा है, जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर एक सवाल पैदा होता है. हालांकि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड जबरदस्त है और लोगों की तरफ से लगातार प्यार भी मिल रहा है. SIAM यानी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चर्र की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2024 में 65000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलक बिके हैं. हालांकि इस लिस्ट में ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) की अगस्त सेल्स की जानकारी नहीं है. कंपनी ने अगस्त के लिए सेल्स का आंकड़ा जारी नहीं किया है. यहां जानें कि ओला इलेक्ट्रिक को छोड़कर किस कंपनी की ऑटो सेल्स कितनी रही है?

Ather Energy की अगस्त सेल्स 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एथर एनर्जी के पोर्टफोलियो में 450 Apex,450S,450X,Rizta जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं. इन स्कूटर्स की सेल्स की बात करें तो कंपनी ने अगस्त में कुल 13,232 यूनिट्स बेची हैं. जबकि अगस्त 2023 में सेल्स का आंकड़ा 8,243 यूनिट्स का रहा था. 

इसके अलावा बजाज ऑटो का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Bajaj Chetak Ltd) की सेल्स दमदार रही और अगस्त में कंपनी ने 21,756 यूनिट्स को बेचा. जबकि बीते साल समान तिमाही में कंपनी ने 8032 यूनिट्स को बेचा था. बता दें कि बजाज चेतक की सेल्स काफी दमदार रही है और कंपनी के स्कूटर की डिमांड भी जबरदस्त है. 

Hero, TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो की बात करें तो इस सेगमेंट में कंपनी Hero Vida V1 और Hero Vida V1 Pro को बेचती है. कंपनी ने अगस्त में कुल 6,024 यूनिट्स को बेचा है, जबकि अगस्त 2023 में कंपनी ने मात्र 1000 यूनिट्स को बेचा था. 

वहीं TVS Motor की बात करें तो कंपनी के पोर्टफोलियो में BMW EV,TVS iQube Electric शामिल हैं और अगस्त सेल्स की बात करें तो ये 24,181 यूनिट्स रही है. कंपनी ने अगस्त 2023 में 23,887 यूनिट्स बेची थीं. इसके अलावा Okinawa Autotech के इलेक्ट्रिक स्कूटर I Praise,Okhi 90,Praise Pro,Ride की कुल सेल्स अगस्त में मात्र 36 यूनिट्स रही है.