दिवाली के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का अच्छा मौका है. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कई कंपनियां अपने अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर दिवाली ऑफर्स और डिस्काउंट्स पेश कर रही हैं. इन मॉडल्स को कम दाम या एक्सचेंज ऑफर के साथ पेश किया जा रहा है, जिसके बाद दिवाली के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी करना थोड़ा आसान हो सकता है. अगर दिवाली के मौके पर आप भी किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस खबर में हम आपको बजाज ऑटो, सोकूडो समेत अलग-अलग कंपनियों के ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं. 

Sokudo Electric Scooter

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईवी कंपनी Sokudo की ओर से एक्यूट, सेलेक्ट और रैपिड जैसी हाई स्पीड ईवी मॉडल्स पेश किए जाते हैं. ये स्कूटर शहर और लॉन्ग रेंज में चलाने के लिए परफेक्ट है. इनमें लिथियम आयन बैटरी मिलती है, जो 150 किमी की रेंज देती है. इनकी रेंज 82,000 से 1,05,000 रुपए के बीच है. लेकिन कंपनी ने ऑफर किया है कि अपने पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर और 4999 रुपए की पेमेंट कर कंपनी का ब्रांड न्यू ईवी खरीद सकते हैं. 

Bajaj Chetak Electric

बजाज की ओर से चेतक इलेक्ट्रिक को पेश किया जाता है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 95,998 रुपए है. फेस्टिव सीजन के दौरान इसे खरीदना है तो कंपनी की ओर से EMI ट्रांजैक्शन का फायदा दिया जा रहा है. Bajaj 3201 और 2905 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फेस्टिव ऑफर मिल रहा है.

Hero Vida V1 Plus

इस स्कूटर की कीमत 1.02 लाख रुपए है और इस पर 27,000 रुपए का अमेजॉन पर डिस्काउंट मिल रहा है. चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 32000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 143 किमी की रेंज देता है. 

TVS iQube Range

टीवीएस आईक्यूब की एक्स-शोरूम कीमत 92089 रुपए है लेकिन 31 अक्टूबर से पहले खरीदेंगे तो इस पर बीस हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा दस हजार का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है. साथ में एक्सटेंडेड वारंटी भी मिल रही है, जिसके लिए कोई भुगतान नहीं करना है.