Electric Bike: मार्केट में आई नई इलेक्ट्रिक बाइक HOP OXO, कीमत ₹1.25 लाख, देखें लुक जानें रेंज और खूबियां
Electric Bike HOP OXO: नई इलेक्ट्रिक बाइक टर्बो मोड में 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है और यह बाइक (Electric Bike) महज 4 सेकंड में 0-40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है.
Electric Bike HOP OXO: इलेक्ट्रिक बाइक का एक और ऑप्शन मार्केट में उपलब्ध है. होप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक हॉप ओक्सो को पेश किया है. कंपनी ने इसे 1.25 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. यह बाइक दो वेरिएंट में- HOP OXO और HOP OXO X में उपलब्ध है. यह बाइक आप चाहें तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं या नजदीकी हॉप एक्सपीरियंस सेंटर पर जाकर भी खरीद सकते हैं. HOP OXO, एक स्वदेशी इलेक्ट्रिक बाइक है. कंपनी का कहना है कि यह आज के कस्टमर की सभी मोबिलिटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है.
बाइक में है खास
इलेक्ट्रिक बाइक हॉप ओक्सो बाइक (HOP OXO) में धूल,गंदगी और पानी के छींटे से सुरक्षा के लिए IP67 रेटिंग के साथ पांच इंच का एडवांस इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले है. इसका मोटर 72V आर्किटेक्चर पर काम करता है जो 6200 वॉट का पावर देता है और 200 एनएम का व्हील टॉर्क जेनरेट करता है.ओक्सो में तीन राइ़़ड मोड- ईको, पावर और स्पोर्ट हैं. OXO X के लिए एक अतिरिक्त टर्बो मोड है. HOP OXO X की टर्बो मोड में 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है और यह बाइक (Electric Bike) महज 4 सेकंड में 0-40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है.
150 किलोमीटर है रेंज
इस इलेक्ट्रिक बाइक (HOP OXO X) में स्मार्ट बीएमएस और 811 एनएमसी सेल के साथ एक एडवांस लिथियम-आयन बैटरी लगी है. ओएक्सओ में 3.75 किलोवाट बैटरी पैक है जो 150 किलोमीटर प्रति चार्ज की वास्तविक रेंज प्रदान करताी है. ओक्सो को अपने पोर्टेबल स्मार्ट चार्जर से किसी भी 16 एम्पियर पावर सॉकेट पर चार्ज किया जा सकता है. 0 से 80% चार्जिंग में 4 घंटे से भी कम समय लगता है. HOP OXO मल्टी-मोड री-जेनरेटिव ब्रेकिंग, 4G कनेक्टिविटी और एक पार्टनर मोबाइल एप्लिकेशन के साथ आता है जो स्पीड कंट्रोल, जियो फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, राइड स्टैटिस्टिक्स और कई फीचर्स को अनलॉक करता है.
5000 कस्टमर्स का रजिस्ट्रेशन हो गया है
कंपनी का कहना है कि हमारे डीलर पार्टनर्स ने लॉन्च से पहले ही 5000 कस्टमर्स का रजिस्ट्रेशन कर लिया है. इस बाइक (HOP OXO) को काफी रिसर्च, टेस्टिंग के बाद डेवलप किया गया है. इस समय हॉप के पोर्टफोलियो में दो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर हैं, जिसमें हॉप LEO (एलईओ) और हॉप LYF में हर प्रोडक्ट्स को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है.