Diwali Gifts for Car & Motorcycle Lovers: दिवाली के मौके पर गिफ्ट देने का चलन है. आमतौर पर लोग दिवाली या धनतेरस के मौके पर एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं और साथ में त्योहार की बधाई भी देते हैं. अगर आपका कोई खास दोस्त या रिश्तेदार कार या बाइक लवर है और आपको गिफ्ट देने के लिए ऑप्शन्स नहीं मिल रहे हैं तो यहां आपके पास 10 प्रोडक्ट्स की लिस्ट है. इस लिस्ट में से किसी भी प्रोडक्ट को आप गिफ्ट कर सकते हैं. ये गिफ्ट कलेक्शन सिर्फ और सिर्फ कार और बाइक लवर्स के लिए ही है. 

कार इंटीरियर सजाने वाली लाइट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार में कार के इंटीरियर को सजाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स और टूल्स उपलब्ध हैं. आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को ऐसी किट दे सकते हैं, जिसमें हैंगिंग्स, फोन माउंट्स, स्टीयरिंग कवर और LED लाइट्स हो. 

सोलर कार परफ्यूम

कार में हमेशा अच्छी महक आए, इसके लिए अपने खास दोस्त या रिश्तेदार को परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं. मार्केट में कई तरह के सोलर परफ्यूम के ऑप्शन्स उपलब्ध हैं. खास बात ये है कि ये परफ्यूम सोलर पावर से जलते हैं. 

एस्ट्रॉनॉट फिगरीन

ये एक तरह से छोटे से एस्ट्रॉनॉट पुतले टाइप होते हैं, जिन्हें कार के डैशबोर्ड पर लगा सकते हैं. ये साइज में बहुत छोटे होते है और इसका इस्तेमाल कई तरीके से किया जा सकता है. बता दें कि इनकी कीमत भी 250-300 रुपए के बीच आराम से मिल जाती है. 

लेगो कार मॉडल्स

अपने दोस्त या रिश्तेदार को लेगो कार मॉडल भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. इससे आपकी कार काफी सुंदर और आकर्षित भी लग सकती है. इस तरह के गिफ्ट्स अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स पर आसानी से उपलब्ध है. 

फंकी डैशबोर्ड टॉय

अगर आपके दोस्त को फंकी और ट्रेंडी गिफ्ट्स पसंद हैं तो आप उन्हें इस तरह के गिफ्ट्स दे सकते हैं. ये गिफ्ट्स भी आसानी से उपलब्ध हैं और इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. कार को आकर्षित लुक देने के लिए ये गिफ्ट्स सही ऑप्शन हो सकते हैं. 

 

ड्रीम कैचेर कार हैंगिंग

अपने दोस्त को गुडलक और पॉजिटिव अप्रोच गिफ्ट करने के लिए इस गिफ्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फेदर का बना होता है और देखने में काफी सुंदर लगता है. बता दें कि ये गिफ्ट के तौर पर अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 

वीडियो गेम्स

अगर आप दोस्त या रिश्तेदार को कार पसंद है तो कार से संबंधित वीडियो गेम्स बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इसके अलावा बाइक के लिए कई गेम्स भी आते हैं, तो अगर कोई बाइक लवर्स है तो उसे ये गिफ्ट दे सकते हैं.

कार वैक्यूम क्लीनर

कार लवर को कार साफ करने के लिए अगर आसान और बढ़िया सामान दे दिया जाए तो क्या ही बात है. इसके लिए आप कार लवर को वैक्यूम क्लीनर दे सकते हैं. ये वैक्यूम क्लीनर कार की गंदगी और धूल को आसानी से साफ कर देते हैं. 

मोटरसाइकिल हेलमेट

बाइक लवर्स को गिफ्ट के ऑप्शन पर हेलमेट गिफ्ट कर सकते हैं. दोस्त की सेफ्टी और सुरक्षा के लिए हेलमेट गिफ्ट के तौर पर देना बहुत बढ़िया हो सकता है. अपने बजट के हिसाब से आप 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए या उससे ज्यादा का हेलमेट दे सकते हैं. 

मोटरसाइकिल ग्लब्स

बाइक लवर्स को बाइक से जरूरी सामान देना बढ़िया गिफ्ट हो सकता है. हेलमेट की जगह आप उन्हें ग्लब्स भी दे सकते हैं. ये दोनों ही गिफ्ट बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं और आपके बजट में भी आ जाएंगे.