रिपोर्ट : अश्‍वनी कुमार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली (Delhi) में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए 4000 नई बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा. डीटीसी (DTC) के बेड़े में जनवरी से मई के बीच 1000 लो फ्लोर बसें और जुड़ जाएंगी. जुलाई से दिसंबर के बीच दिल्ली की सड़कों पर क्लस्टर की 1000 स्टैंडर्ड फ्लोर बसें आ जाएंगी. इसके अलावा क्लस्टर की 1000 लो-फ्लोर बसें भी दिसंबर से अप्रैल के बीच दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी. साथ ही, 1000 इलेक्ट्रिक बसें भी जनवरी से अप्रैल तक आ जाएंगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में यह फैसला हुआ.

यही नहीं दिल्ली सरकार 1000 इलेक्ट्रिक बसों को लाने पर भी काम कर रही है. इन 1000 इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर 2 अगस्त को खुलेगा. जनवरी से अप्रैल तक ये सारी बसें दिल्ली की सड़कों पर आ जाएंगी.

 

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन और पर्यावरण की स्थिति में सुधार के लिए सरकार ने दो अहम फैसले लिए हैं. दिल्ली की सड़कों पर मई-जून तक 9500 बसें मौजूद रहेंगी. अभी दिल्ली में DTC और क्लस्टर को मिलाकर 5500 बसें हैं. मई-जून तक इस बेड़े में 4000 बसों का और इजाफा हो जाएगा.

 

इसके तहत DTC के बेड़े में जनवरी से मई के बीच 1000 लो फ्लोर बसें और जुड़ जाएंगी. पिछले 1-2 साल में 3000 बसों को खरीदने की तैयारी की थी. दिल्ली सरकार क्लस्टर के लिए 1000 स्टैंडर्ड फ्लोर बसें खरीदने की प्रकिया पर काम कर रही थी. अब इससे संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है. ये बसें जुलाई से सड़कों पर आनी शुरू हो जाएंगी और ये सारी 1000 बसें दिसंबर तक दिल्ली की सड़कों पर दौड़नी शुरू हो जाएंगी.

 

इसके अलावा, क्लस्टर में 1000 लो फ्लोर बसों को खरीदने का फैसला लिया गया था. कैबिनेट बैठक में 650 बसों के टेंडर को मंजूरी दे दी गई है. इन बसों के लिए 15 दिन में वर्क अवार्ड हो जाएगा. ये बसें दिसंबर से अप्रैल के बीच आ जाएंगी. दिसंबर में 165 बसें आएंगी और अप्रैल तक सभी 650 बसें दिल्ली की सड़कों पर होंगी.

इसके अलावा बाकी 350 बसों का टेंडर 19 जुलाई को खुल जाएगा. इस तरह इन सभी 1000 बसों को दिल्ली की सड़कों पर लाने का काम अप्रैल तक पूरा हो जाएगा.