PV सेल्स में मारुति ने फिर मारी बाजी; दिसंबर में सबसे ज्यादा बिकी ये इलेक्ट्रिक कार, जानें बड़ी-बड़ी ऑटो कंपनियों का हाल
कई ऑटो कंपनियों के आंकड़ें सामने आ चुके हैं. इस खबर में दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, Hyundai और JSW MG Motor की बिक्री शामिल है.
नए साल की शुरुआत हो चुकी है. साथ में जनवरी शुरू होते ही अब ऑटो कंपनियों ने दिसंबर महीने के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ें पेश करने के लिए शुरू कर दिए हैं. ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने दिसंबर में हुई बिक्री के डाटा जारी करने शुरू कर दिए हैं. इस सिलसिले में कई ऑटो कंपनियों के आंकड़ें सामने आ चुके हैं. इस खबर में दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, Hyundai और JSW MG Motor की बिक्री शामिल है. बता दें कि बीता साल ऑटो सेक्टर के लिए काफी दमदार रहा. बीते साल ऑटो कंपनियों ने जमकर नए प्रोडक्ट के लॉन्च किए. इतना ही नहीं, इन कंपनियों की बिक्री भी शानदार रही. नया साल भी ऑटो सेक्टर के लिए दमदार होने वाला है. इसी महीने 17-22 जनवरी के बीच भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो होगा. यहां जानें कि दिसंबर में ऑटो सेल्स कैसी रही?
Mahindra की सेल्स
कंपनी ने बताया कि दिसंबर में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 79083 यूनिट्स की रही है. इसके अलावा घरेलू बिक्री मार्केट में यूटिलिटी व्हीकल्स सेगमेंट में महिंद्रा ने 46222 यूनिट्स की रही. कंपनी की सेल्स में 16 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली. वहीं कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 22042 यूनिट्स की रही.
Hyundai की बिक्री गिरी
Hyundai Motor India की सेल्स देखें तो कंपनी ने सालाना आधार पर अबतक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है. लेकिन दिसंबर में घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री घटी है. दिसंबर 2024 में कंपनी ने 42,208 यूनिट्स को बेचा. यहां 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. हालांकि 12870 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया. इसके अलावा जनवरी से दिसंबर तक कंपनी ने अबतक की सबसे ज्यादा यूनिट्स की सेल्स की और ये आंकड़ा 6,05,433 यूनिट्स का रहा.
Maruti Suzuki की सेल्स कैसी रही?
मारुति सुजुकी इंडिया की कुल सेल्स की बात करें घरेलू बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 1.41 Lk यूनिट (YoY) रही. वहीं कुल बिक्री 30% बढ़कर 1.78 Lk यूनिट (YoY) रही और दिसंबर में एक्सपोर्ट 39% बढ़कर 37,419 यूनिट (YoY) रहा.
JSW MG Motor की धमाकेदार सेल्स
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की दिसंबर 2024 में बिक्री सालाना आधार पर 55 प्रतिशत बढ़कर 7,516 इकाई हो गयी. जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बयान में कहा, कंपनी ने दिसंबर में अपनी अब तक की सर्वाधिक इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री दर्ज की. एनईवी (नए ऊर्जा वाहन) की कुल बिक्री में 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रही, जिसमें क्रॉसओवर यूटिलिटी वाहन विंडसर की केवल 3,785 इकाइयां शामिल हैं.
Kia India की सेल्स
किआ इंडिया ने जनवरी से दिसंबर के बीच 255,038 यूनिट्स की सेल्स की. कंपनी की कार की पॉपुलैरिटी टियर-1 और टियर-2 शहरों में बढ़ी है. कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयवूी सोनेट की भी सेल्स दमदार रही. कंपनी ने सोनेट की 102,33 यूनिट्स बेच डाली.