DATSUN redi-GO की बुकिंग पर पाएं जबरदस्त छूट, मजबूत सुरक्षा के साथ शानदार फीचर्स
डटसन रेडी गो (redi-GO) की बुकिंग पर कंपनी 33,000 रुपये तक की छूट दे रही है. यह कार कई शानदार रंगों और दमदार फीचर्स में उपलब्ध है.
निसान के स्वामित्व वाली कंपनी डटसन इंडिया ने अपनी बेहद पॉपुलर कार रेडी गो (redi-GO) की बुकिंग पर शानदर ऑफर लॉन्च किया है. कंपनी रेडी गो की बुकिंग पर 33,000 रुपये तक की छूट दे रही है. डटसन की रेडी गो की कीमत 2.68 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कार 800 और 1000 सीसी पावर इंजन के साथ एएमटी यानी ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है.
रेडी गो की खासियत
मारुति सुजुकी की ऑल्टो K10 और रेनो क्विड को टक्कर देने के लिए डटसन ने रेडी-गो लॉन्च की थी. रेडी गो को नए डुअल-ड्राइविंग मोड तथा रश आवर मोड के साथ भारत की सड़कों पर उतारा गया. इस कार को कॉमन मॉड्यूल फैमिली प्लेटफॉर्म (CMF-A) पर तैयार किया गया है.
डटसन की रेडी गो में 999 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया हुआ है. यह इंजन 67 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. कार में ब्लूटूथ से लैस नया म्यूजिक सिस्टम दिया हुआ है. इसमें 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिए हुए हैं. यह चार खूबसूरत रंग रूबी रेड, लाइम ग्रीन, व्हाइट, ग्रे और सिल्वर में है.
क्या है ऑफर
डटसन रेडी गो की बुकिंग पर कंपनी शानदार ऑफर दे रही है. अभी बुकिंग कराने पर 33,000 की छूट दी जा रही है. कंपनी ने गाड़ी की किस्तों में भी बदलाव किया है. न्यूनतम ईेएमआई 1672 रुपये/प्रति लाख रखी है.
इसके अलावा डटसन GO रेंज की अन्य कारों पर भी ऑफर दे रही है. डटसन गो और गो प्लस की बुकिंग पर कंपनी ने अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर देने का फैसला किया है.