5-स्टार NCAP रेटिंग, 7 एयरबैग, 1950 cc का इंजन, ABS जैसे हाई क्लास सेफ्टी फीचर्स से लैस थी Cyrus Mistry की कार, फिर भी...
Cyrus Mistry Death: 54 साल के साइरस के इस एक्सीडेंट ने रोड सेफ्टी को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. नीचे जानिए इस कार से जुड़े सेफ्टी फीचर्स के बारे में.
Cyrus Mistry Death: Tata sons के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का रविवार यानी 4 सितंबर को भीषण सड़क हादसे में निधन हो गया. 54 साल के साइरस के इस एक्सीडेंट ने रोड सेफ्टी को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. दरअसल गुजरात के अहदाबाद से मुबंई लौटते समय पालघर में उनकी लग्जरी कार डिवाइडर से टकरा गई. सवाल ये उठता है कि मर्सिडीज की जिस कार में मिस्त्री सवार थे, वो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी ब्रांड का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल Mercedes Benz GLC 220 D 4Matic SUV (MH 47 AB 6705) है. इस कार में हाई क्लास सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) मौजूद थे, लेकिन इसके बाद भी उनके साथ ऐसी घटना घटी. आइए जानते हैं इस कार से जुड़े सेफ्टी फीचर्स के बारे में.
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
बता दें इस SUV को EURO NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. साथ ही ये मॉड्यूलर रियर आर्किटेक्चर पर बनी थी. साइरस मिस्त्री के साथ हुए सड़ हादसे ने यूरोपीय न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (EURO NCAP) जैसे कार सेफ्टी स्टैंडर्ड पर कई सवाल खड़े किए हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि कार में इतने सेफ्टी फीचर्स होने के बावजूद भी कार का इतना बुरा एक्सीडेंट कैसे हुआ?.
Mercedes-Benz GLC के सेफ्टी फीचर्स
- Mercedes-Benz GLC में 7 एयरबैग मिलते हैं
- इनमें रियर पैसेंजर के लिए कर्टन एयरबैग
- ड्राइवर फ्रंटल एयरबैग
- फ्रंट पैसेंजर फ्रंट एयरबैग ड्राइवर नी एयरबैग
- ड्राइव साइड एयरबैग शामिल हैं
- कार के दूसरे हाईलाइट्स में क्रॉसविंड असिस्ट
- पार्किंग असिस्ट
- अटेंशन असिस्ट
- अडैप्टिव ब्रेक लाइट
- टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- हिल डिसेंट कंट्रोल और मर्सिडीज का प्री-सेफ ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सिस्टम
इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें, तो 1950cc इंजन वाली इस कार में ASR/ट्रेक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर, डोर अजर वर्निंग से लेकर ISOFIX (चाइल्ड-सीट माउंट), सेंट्रल लॉक सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, Engine Immobilizer, Anti lock braking System (ABS), Blind Spot Detection, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन वितरण), ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), EBA (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक असिस्ट), Traction Control System (TC/TCS), हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, पैसेंजर साइड सीट-बेल्ट रिमाइंडर, जैसे तमाम बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं.
Mercedes-Benz GLC का हो चुका है NCAP क्रैश टेस्ट
Global NCAP अलग-अलग पैमानों पर गाड़ियों की सेफ्टी टेस्टिंग करता है. इसमें सबसे ज्यादा ख्याल रखा जाता है अडल्स और चाइल्ड सेफ्टी का. दुर्घटना में शामिल कार माड्यूलर रियर आर्किटेक्चर पर बनी थी, जो कि Mercedes-Benz C-class पर बेस्ड है.
Mercedes-Benz GLC की कीमत
Mercedes-Benz GLC के डीजल वैरिएंट की ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आने वाली इस 5 सीटर कार कीमत 67.99 लाख है, जो कि इसका टॉप मॉडल है. ये कार 17.6 किलोमीटर का माइलेज देती है.