अगर आप ओला स्कूटर लेने का सोच रहे हैं तो ये आपके काम की खबर है. क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)  के प्रमुख भाविश अग्रवाल 10 ग्राहकों को मुफ्त में ओला (Free Ola Scooter) गेरुआ रंग का ओला स्कूटर देने जा रहे हैं. जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा.

ट्वीट कर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने दी जानकारी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि उनकी कंपनी 10 ग्राहकों को मुफ्त में गेरुआ रंग का ओला स्कूटर देगी. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 200 km की रेंज पूरी करेगा. कंपनी को 2 राइडर्स मिल चुके हैं. एक राइडर ने MoveOS2 पर और एक ने 1.0.16  पर ये कमाल किया है. भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि ये कारनामा कोई भी कर सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

जून में मिलेगी डिलीवरी 

भाविश अग्रवाल ने आगे यह भी बताया कि जो भी ग्राहक विजेता घोषित होंगे उन्हें जून माह में कंपनी की Ola Future factory बुलाया जाएगा, और वहीं फ्री में गेरुआ ओला स्कूटर की डिलीवरी दी जाएगी.

 

 

खुलेगी नई परचेज विंडो

ओला स्कूटर की नई परचेज विंडो 21 मई से दोबारा खुलने जा रही है. आखिरी बार ये विंडो 17 और 18 मार्च को खुली थी. इस बार कंपनी ने ओला स्कूटर की कीमत 10 हजार रुपए तक बढ़ाई है.

लॉन्च किया नया ऑपरेटिंग सिस्टम 

बीते काफी समय में ओला स्कूटर से जुड़ी कई शिकायतें सोशल मीडिया पर देखी गईं. इसमें अधिकतर शिकायतें कंपनी के स्कूटर रेंज और रिवर्स फीचर से जुड़ी हुई थी. ऐसे में हाल ही में स्कूटर के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम MoveOS2 लॉन्च किया गया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों पुणे में एक ओला स्कूटर में आग लग जाने के कारण कंपनी को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था.