Creta, Seltos, Elevate Sales: 4 मीटर और 20 लाख से कम कीमत वाली कार कैटेगरी में क्रेटा, सेल्टॉस और एलिवेट जैसी कार काफी पॉपुलर हैं. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्र ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में 4 मीटर कैटेगरी में जितनी कार आती हैं, उनके मॉडल वाइज़ कार की सेल्स का आंकड़ा जारी किया है. इस लिस्ट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate, MG Astor, Maruti Ertiga, Grand Vitara जैसी कार शामिल हैं. अगर आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस लिस्ट में जिन कार को शामिल किया गया है, उनकी सेल्स की जानकारी ले सकते हैं. 

Hyundai Creta की बिक्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिक्री के मामले में क्रेटा का कोई जवाब नहीं. 4 मीटर कैटेगरी में Hyundai Creta की सबसे ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं. मई 2024 में क्रेटा की 14449 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि सेल्टॉस की 6,736 यूनिट्स बिकी हैं. इसके अलावा Ertiga और Grand Vitara की कुल सेल्स देखें तो वो 23,629 यूनिट्स हैं. 

कितनी बिकीं ये कार

  • Force Gurkha, Trax - 130 यूनिट्स
  • Honda Elevate - 1553 यूनिट्स
  • MG Astor - 991 यूनिट्स
  • C3 Aircross - 125 यूनिट्स
  • Kushaq - 1157 यूनिट्स 
  • Taigun - 1561 यूनिट्स

मई में कैसी रही ओवरऑल बिक्री

SIAM की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पैंसेजर कार की सेल्स में गिरावट दर्ज हुई है. मई 2023 में पैसेंजर कार की सेल्स 1,20,364 यूनिट्स की रही थी लेकिन मई 2024 में सेल्स  गिरकर 1,06,952 यूनिट्स रह गई. पैसेंजर कार में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. इसके अलावा यूटिलिटी व्हीकल्स में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. 

स्कूटर की सेल्स में 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. मई 2024 में कंपनियों ने 5,40,866 स्कूटर्स बेचे, जबकि मई 2023 में 4,46,593 यूनिट्स को बेचा गया. मोटरसाइकिल की सेल्स का डाटा देखें तो मई 2024 में 10,38,824 यूनिट्स बेचीं और मई 2023 में 9,89,120 यूनिट्स बिकी थीं. यहां 5 फीसदी की तेजी दर्ज हुई.