कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से पैदा हुए हालात का आसर वैसे तो पूरी दुनिया का अर्थव्यवस्था पर देखने को मिल रहा है. लेकिन इससे ऑटो इंडस्ट्री सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रही है. देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी ने अपने उत्पादन बंद फिलहाल बंद करने का ऐलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) लिमिटेड ने कोरोना वायरस की चिंताओं के चलते अपने नागपुर संयंत्र में विर्निमाण कार्य तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा की है. कंपनी के चाकन और कांदिविली संयंत्रों में भी उत्पादन सोमवार रात से बंद कर दिया जाएगा.

कंपनी के सभी कार्यालय पहले से ही 'घर से काम' और अन्य उपायों को लागू कर चुके हैं.

मारुति सुजुकी ने उत्पादन रोका

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने दिल्ली के पास गुड़गांव और मानेसर के कारखानों में उत्पादन रोक दिया है. कंपनी ने रविवार को कहा कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह निर्णय किया गया है. कंपनी के रोहतक स्थित अनुसंधान एवं विकास केंद्र में भी काम बंद रखा जाएगा.

गुड़गांव और मानेसर में कंपनी के दो कारखाने हैं. वहां सालाना में कुल मिलाकर साढ़े पंद्रह लाख कारें बनायी जाती हैं.

हीरो मोटोकॉर्प के कारखानों पर भी ताले

टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने  भारत समेत दुनियाभर में अपने प्लांट में मैनुफैक्चरिंग 31 मार्च, 2020 तक बंद करने की घोषणा कर दी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कंपनी ने राजस्थान स्थित नीमराणा में मौजूद ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (Global Parts Centre-GPC) को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. साथ ही जयपुर स्थित सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (Centre of Innovation and Technology-CIT) के कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है. हालांकि वैसे कर्मचारी जिनका वहां रहना बेहद जरूरी है वह काम करते रहेंगे.