चीन की मोटरसाइकल कंपनी CFMoto ने भारत में अपना बाइक लाइन-अप पेश किया है. कंपनी ने बेंगलुरु की AMW मोटरसाइकल से टाइ-अप किया है. भारत में CFMoto ने चार मोटरसाइकिल के साथ बिज़नेस शुरू किया है जिसमें 300NK, 650NK, 650MT और 650GT मॉडल शामिल हैं. भारत में इन बाइक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.29 लाख रुपए है, वहीं टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 5.49 लाख रुपए रखी गई है, ये सभी कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में CFMoto-AMW की सबसे सस्ती बाइक 300NK है और इस रेन्ज का टॉप मॉडल 650GT है. इन बाइक्स को ऑस्ट्रेलिया में डिज़ाइन किया गया है और चीन में इनका उत्पादन किया गया है. कंपनी ने बताया कि इन बाइक्स की बुकिंग्स 5 अगस्त से शुरू की जाएगी और अक्टूबर 2019 तक इसकी डिलिवरी शुरू कर दी जाएगी. CFMoto इन बाइक्स को असेंबल करने के लिए बेंगलुरू के नज़दीक एक प्रोडक्शन फैसिलिटी तैयार कर रही है जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 10,000 यूनिट होगी. 

कंपनी की एंट्री लेवल NK 300 मोटरसाइकिल में 292cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 33 bhp पावर और 20.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है और 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. साथ ही इस बाइक में LED हैडलैंप, TFT स्क्रीन, USD फोर्क्स, पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक्स, डुअल-चैनल ABS दिया गया है. 

इसके अलवा CFMoto की 650MT, 650GT और 650NK में 649cc का ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया है. बाइक में लगा 649cc का इंजन तीन अलग मॉडल्स के लिए तीन ट्यूनिंग में आता है. इसमें 650NK 60 bhp पावर और 56 Nm टॉर्क जनरेट करती है, वहीं 650MT में इंजन 69 bhp पावर और 62 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. और 650GT का इंजन 60 bhp पावर और 58.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कीमत की बात करें तो 300NK की कीमत 2.29 लाख, 650NK की कीमत 3.99 लाख, 650MT की कीमत 4.99 लाख और 650GT की कीमत 5.49 लाख एक्स-शोरूम रखी है.