देश में ई-परिवहन (e-mobility) को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बुधवार को एक नई योजना की घोषणा की. इसके तहत सरकार दो पहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर सहायता देने वाली है. अप्रैल, 2024 से जुलाई, 2024 तक (चार महीने) के लिए चलने वाली इस योजना पर 500 करोड़ रुपये का खर्च होगा. नई परियोजना दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए है. देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और विनिर्माण कार्यक्रम का दूसरा चरण (फेम-2) 31 मार्च, 2024 को समाप्त हो रहा है. 

ई-परिवहन को बढ़ावा दे रही है सरकार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने ई-परिवहन संवर्द्धन योजना 2024 (ईएम पीएस 2024) की घोषणा करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार देश में ई-परिवहन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. 

तिपहिया वाहन खरीदने पर मिलेगी 25000 रुपये की सहायता

योजना के तहत प्रति दोपहिया वाहन के लिए 10,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी. इसका उद्देश्य लगभग 3.3 लाख दोपहिया वाहनों को सहायता प्रदान करना है. 

छोटे तिपहिया वाहनों (ई-रिक्शा और ई-कार्ट) की खरीद के लिए 25,000 रुपये तक की सहायता दी जाएगी. ऐसे 41,000 से अधिक वाहनों को कवर किया जाएगा. बड़ा तिपहिया वाहन खरीदने पर 50,000 रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी. फेम-2 के तहत सब्सिडी 31 मार्च, 2024 तक या धन उपलब्ध होने तक बेचे जाने वाले ई-वाहनों के लिए पात्र होगी.