• होम
  • तस्वीरें
  • Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो का आखिरी दिन आज, इलेक्ट्रिक कारों ने बिखेरा जलवा, पवेलियन में इन गाड़ियों ने खूब बटोरी सुर्खियां

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो का आखिरी दिन आज, इलेक्ट्रिक कारों ने बिखेरा जलवा, पवेलियन में इन गाड़ियों ने खूब बटोरी सुर्खियां

Auto Expo 2023: मारुति (Maruti Suzuki) अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को शोकेस कर खूब चर्चा में रही. आइए यहां ऐसी ही खास गाड़ियों पर एक नजर डालते हैं जो ऑटो एक्सपो में छाई रहीं.
Updated on: January 18, 2023, 05.18 PM IST
1/6

इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki eVX

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स (Maruti Suzuki eVX) को शोकेस किया. साल 2025 तक यह कार (Electric SUV eVX) मार्केट में दस्तक देगी. कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX, 60kWh बैटरी पैक से चलेगी जो फुल चार्ज में 550 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी. कंपनी भारत में 100 अरब रुपये का निवेश इलेक्ट्रिक कार और बैटरी बनाने में निवेश करेगी.

2/6

अल्ट्रावॉयलेट एफ99 ई-बाइक

अल्ट्रावॉयलेट ने एफ99 इलेक्ट्रिक बाइक के साथ इस सेगमेंट में एंट्री मारी है. इस ई-बाइक की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक है. इसका मोटर 65 BHP का पावर देता है.

3/6

इलेक्ट्रिक कार Hyundai IONIQ5

Hyundai ने भी ऑटो एक्सपो 2023 में बुधवार को अपनी इलेक्ट्रिक कार IONIQ5 को लॉन्च की. कंपनी ने पहले 500 ग्राहकों के लिए Ioniq 5 क्रॉसओवर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 44.95 लाख रुपए रखी है. Hyundai Ioniq 5 एक बार फुल चार्ज में 631 km तक का सफर तय कर सकती है. Ioniq 5 का डिजाइन काफी आकर्षक है.

4/6

प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान BYD Seal

चीन की कार कंपनी बीवाईडी (BYD) ने भी ऑटो एक्सपो 2023 में नई इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD SEAL को शोकेस किया. यह कार इस साल के आखिर में मार्केट में आ सकती है. यह फुल चार्ज में 700 किलोमीटर तक चलेगी.साथ ही कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार BYD ATTO 3 के स्पेशल एडिशन को लॉन्च भी किया, जिसकी कीमत 33.99 लाख रुपये है.

5/6

कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार KIA EV9

किआ मोटर्स ने भी ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार EV9 को शोकेस किया. इन कार की डिजाइन और फीचर्स जबरदस्त हैं. पवेलियन में यह आकर्षण का केंद्र रही.

6/6

प्योर इलेक्ट्रिक कार MG4

एमजी मोटर ने भी ऑटो एक्सपो में अपनी प्योर इलेक्ट्रिक कार एमजी4 (MG4) को शोकेस किया. यह एक इलेक्ट्रिक हैचबैक है.कार के केबिन के अंदर एमजी 4 ईवी में दो फ्लोटिंग स्क्रीन हैं. MG4 इलेक्ट्रिक हैचबैक ADAS टेक्नलॉजी से लैस है.