SUV बाज़ार में धमाल मचाएंगे तीन धाकड़, Nissan के शाहकार X-Trail-Qashqai और Juke का कीजिए दीदार
Nissan showcased three SUVs in India: एक बार टेस्टिंग पूरा हो जाने के बाद, एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail in India) को सबसे पहले बिक्री के लिए पेश किया जाएगा, उसके बाद दूसरे मॉडलों को पेश किया जाएगा.
Nissan showcased three SUVs in India: निसान इंडिया (Nissan India) ने मंगलवार को तीन नई एसयूवी- X-Trail, Qashqai और Juke को शोकेस किया. कंपनी ने कहा कि वह भारतीय बाजार के लिए अपने दो सबसे पॉपुलर ग्लोबल मॉडलों की संभावना का अध्ययन कर रही है. कंपनी ने यह पुष्टि करते हुए कहा कि एक्स-ट्रेल (X-Trail) और कश्काई (Qashqai) पर टेस्टिंग शुरू हो गई है. जूक (Juke) को शोकेस करते हुए, कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य तेजी से विकसित हो रहे भारतीय कस्टमर बेस के लिए उनकी जरूरतों और उम्मीदों का आकलन करना है.
हर गाड़ी की क्षमता का आकलन करेंगी कंपनी
निसान (Nissan India) भारतीय सड़कों और अलग-अलग इलाकों के मुताबिक, गाड़ी की क्षमता और ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर गाड़ी की क्षमता का आकलन करेंगी. कंपनी के इंजीनियर्स चेन्नई में मैनुफैक्चरिंग प्लांट के आस-पास की सड़कों पर इन गाड़ियों की टेस्टिंग इस महीने की शुरुआत से कर रहे हैं.
निसान इंडिया के प्रेसिडेंट फ्रैंक टोरेस ने कहा कि भारतीय बाजार में असीम संभावनाएं हैं, और यह महत्वपूर्ण है कि हम मॉडर्न भारतीय कस्टमर्स की जरूरतों और जरूरतों के मुताबिक बेस्ट व्हीकल लाइन-अप पेश करें. भारत में निसान मैग्नाइट की सफलता के बाद, हम अपना ध्यान मजबूत करने और हाई क्वालिटी वाली एसयूवी पर अपनी एक्सपर्टीज का फायदा उठाने की योजना बना रहे हैं.
X-Trail की बिक्री सबसे पहले होगी
आने वाले हफ्तों में, निसान भारत में भविष्य के संभावित व्हीकल लाइन-अप के लिए अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो से मॉडलों की प्रैक्टिकलिटी की पहचान करेगा. एक बार टेस्टिंग पूरा हो जाने के बाद, एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail in India) को सबसे पहले बिक्री के लिए पेश किया जाएगा, उसके बाद दूसरे मॉडलों को पेश किया जाएगा. निसान भारत में अपने फ्यूचर की तैयारी में जोर-शोर से लगी है.
निसान मैग्नाइट की सफलता से मिला बल
टोरेस ने कहा कि निसान मैग्नाइट की सफलता ने दिखाया है कि भारतीय बाजार के लिए क्या संभव है. उन्होंने कहा कि हम भारत में निसान की मौजूदगी को मजबूत करने और अपने भारतीय ग्राहकों के लिए और ज्यादा इनोवेशन और एक्साइटमेंट के लिए तत्पर हैं.