Maruti Suzuki S-Presso in CNG: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मिनी एसयूवी लुक वाली अपनी कार एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) को और एडवांस कंपनी फिटेड एस-सीएनजी एडिशन के साथ पेश कर दिया है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल गीयरबॉक्स में उपलब्ध है. एस-सीएनजी में कार को दो ट्रिम- LXI और VXI में पेश किया गया है. यानी अब आप पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी के साथ भी इस कार की सवारी कर सकते हैं.

32.73 किलोमीटर है माइलेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार की सबसे खास बात है कि यह एक किलोग्राम सीएनजी में 32.73 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. नई एस-प्रेसो एस-सीएनजी (Maruti Suzuki S-Presso S-CNG) कार में नेक्स्ट जेनरेशन K-series 1.0L Dual Jet, Dual VVT  इंजन है, जो CNG मोड में  41.7kW (56.69 PS)@5300RPM का मैक्सिमम पावर देता है और और 82.1Nm@3400RPM पर मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है.

कितनी है कीमत

S-Presso LXI S-CNG - 5.90 लाख रुपये (दिल्ली एक्सशोरूम कीमत)

S-Presso VXI S-CNG - 6.10 लाख रुपये (दिल्ली एक्सशोरूम कीमत)

एसयूवी जैसी डिजाइन है खास

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि एस-प्रेसो की एसयूवी जैसी डिजाइन ने कस्टमर्स को आकर्षित किया है और यही वजह है कि इसकी सड़कों पर अच्छी खासी मौजूदगी है. हमें उम्मीद है कि एस-सीएनजी एडिशन की डिमांड भी काफी तेजी होगी. मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो कार की 2.26 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री अबतक कर चुकी है.

शशांक ने कहा कि एस-प्रेसो एस-सीएनजी (Maruti Suzuki S-Presso S-CNG) अपनी शानदार फ्यूल एफिशिएंसी और शानदार परफॉर्मेंस के दम पर अपनी जगह और मजबूत करेगी. हमारे पोर्टफोलियो में 10 एस-सीएनजी मॉडल हैं, जिन्हें ओनरशिप कॉस्ट को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और स्वच्छ और हरित पर्यावरण को भी ध्यान  में रखा गया है.

कार की साइज

नई एस-प्रेसो एस-सीएनजी (Maruti Suzuki S-Presso S-CNG) कार की लंबाई 3565mm है. चौड़ाई 1520mm, ऊंचाई क्रमश: LXI – 1553mm और VXI – 1567mm है. कार का व्हीलबेस 2380mm है.