Maruti suzuki recalls cars: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकि ने 87,599 गाड़ियों को वापस बुलाया है. इनमें S-PRESSO, EECO की गाड़ियां शामिल हैं. ये सभी गाड़ियां 5 जुलाई 2021- 15 फरवरी 2023 के बीच की गाड़ियां है, जो वापस बुलाई जा रही है. कंपनी के मुताबिक, व्हीकल के स्टीयरिंग पार्ट में कोई प्रॉब्लम आई है. गाड़ियों को वापस बुलाने के लिए कंपनी कार के मालिकों को मैसेज भेज रही है. आइए जानते हैं पूरी डीटेल.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, कंपनी को ऐसा अंदेशा हुआ कि गाड़ियों के स्टीयरिंग टाई रॉड में कुछ दिक्कतें आई है. ऐसे में हो सकता है कि ये टूट सकते हैं या फिर इससे कुछ नुकसान पहुंच सकता है. इसी कारण कंपनी 87,599 गाड़ियों को वापस बुला रही है. इनमें S-PRESSO, EECO की गाड़ियां शामिल हैं. 

कार ओनर्स को कंपनी भेजेगी मैसेज

जिन कार ग्राहकों की गाड़ियों में खराबी देखी गई है, उन्हें Maruti Suzuki कॉल/मैसेज करके बुलाएगी. बता दें, इस वर्कशॉप में गाड़ियों में जितनी भी खराबी आई है, उसे बिल्कुल फ्री में ठीक किया जाएगा. 

कब से शुरू होगा Recall प्रोसेस

बता दें, कंपनी ने आज से यानि 24 जुलाई, 2023 की 6:30 से गाड़ियों को बुलाना शुरू कर दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें