Maruti Suzuki Cars Booking: मारुति सुजुकी इंडिया की कारों की मांग और बुकिंग बने होने से पेंडिंग ऑर्डर बढ़ गए हैं. जनवरी में पेंडिंग ऑर्डर बढ़कर 4.05 लाख यूनिट तक पहुंच गया. कंपनी के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि हाल में पेश एसयूवी जिम्नी (Maruti Jimny) और फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) की बुकिंग के कारण भी पेंडिंग ऑर्डर बढ़ गए हैं.

Jimny और Fronx की बुकिंग बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिम्नी की बुकिंग 11,000 से पार कर गई है, जबकि फ्रॉन्क्स की बुकिंग लगभग 4,000 यूनिट पर है. कंपनी के पास दिसंबर, 2022 में समाप्त तीसरी तिमाही में 3.63 लाख गाड़ियों के पेंडिंग ऑर्डर थे. इनमें से 1.19 लाख ऑर्डर बाजार में नए उतारे गाड़ियों की थी.

बुकिंग और इन्क्वायरी पिछले से ज्यादा

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने एजेंसी से बातचीक में बताया कि हमारे पास अभी लगभग 4,05,000 वाहनों की बुकिंग है, जो पेंडिंग हैं. इसका मतलब हमारी बुकिंग की दर और गाड़ियों के बारे में पूछताछ बेहतर है. उन्होंने कहा कि जनवरी, 2022 की तुलना में इस महीने पूछताछ 22% जबकि बुकिंग 16% ज्यादा है.

नई SUV की बुकिंग पेंडिंग

श्रीवास्तव ने कहा कि पेंडिंग बुकिंग कंपनी के हाल ही में पेश दो नए SUV मॉडल- जिम्नी और फ्रॉन्क्स के कारण भी बढ़ गई है. इन दोनों वाहनों को इसी महीने ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें