Mahindra XUV300 TurboSport: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 का टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट  (Mahindra XUV300 TurboSport) भी शुक्रवार को मार्केट में उतार दिया है.कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.35 लाख रुपये रखी है. इसमें 1.2L mStallion TGDi पेट्रोल इंजन लगा है. इसका इंजन 130PS का मैक्सिमम पावर देता है  230Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.यह मौजूदा टर्बो-पेट्रोल XUV300 से 20PS और 13Nm ज्यादा पावरफुल है. XUV300 TGDi को छह-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है. कार को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है.

लुक और हुआ शानदार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट को अंदर और बाहर से थोड़ा बेहतर लुक दिया गया है. नए ऑल-ब्लैक ग्रिल और फ्रंट एयर डैम पर नए गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ-साथ रेड हाइलाइट्स भी हैं. अंदर की तरफ, सिल्वर या गोल्ड हाइलाइट्स के साथ-साथ कॉन्ट्रास्टिंग स्टिचिंग के साथ एक ऑल-ब्लैक कलर स्कीम है. Mahindra XUV300 TurboSport कार के अंदर और बाहर दोनों तरफ महिंद्रा ट्विन पीक्स का लोगो भी है.

मिलते हैं ये फीचर्स

नई महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट (Mahindra XUV300 TurboSport) में सनरूफ, कनेक्टेड-टेक, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेडलैम्प्स और वाइपर, स्टीयरिंग मोड, एंड्रॉइड ऑटो / एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटो जैसी सुविधा हैं.

नई Mahindra XUV300 Turbosport का सीधा मुकाबला Hyundai Venue N Line और Kia Sonet 1.0L Turbo से है. यह नई कार पूरे भारत में 10 अक्टूबर से टेस्ट ड्राइव, बुकिंग और डिलीवरी के लिए उपलब्ध होगी. यह कार 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 5 सेकेंड में पकड़ लेती है.