• होम
  • कार
  • Toyota Innova HYCROSS hybrid Launch: उठ गया MPV से पर्दा, यहां देखें लुक और जानें कितनी खास है गाड़ी 

Toyota Innova HYCROSS hybrid Launch: उठ गया MPV से पर्दा, यहां देखें लुक और जानें कितनी खास है गाड़ी 

Written By:सौरभ सुमन Updated on: November 25, 2022, 12.22 PM IST,

Toyota Innova HYCROSS hybrid launch in India, price specs features photo and all you need to know | Toyota Innova HYCROSS: यह गाड़ी बेहद स्मार्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है. यह एक फैमिली कार है. यह एक हाइब्रिड कार भी है.

Toyota Innova HYCROSS: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर मार्केट में आज नई एमपीवी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HYCROSS) पर से पर्दा उठ गया है. यह गाड़ी बेहद स्मार्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है. यह एक फैमिली कार है. यह एक हाइब्रिड कार भी है. एक नए स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ नई इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HYCROSS hybrid MPV) को भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है. हालांकि कंपनी पहले से मौजूद इनोवा क्रिस्टा की बिक्री जारी रखेगी. तो बने रहिए हमारे साथ, ताकि आप जान सकें इस शानदार गाड़ी की लॉन्चिंग पर पल-पल का हर अपडेट. 

हाइलाइट्स

Fri, Nov 25, 2022, 11:59 AM

शानदार इंटीरियर के साथ पैनॉरमिक सनरूफ 

एमपीवी में शानदार इंटीरियर के साथ आपको पैनॉरमिक सनरूफ भी मिलता है. एसी के तापमान को आप आगे और पिछले हिस्से के मुताबिक एडजस्ट कर सकते हैं. 

 

Fri, Nov 25, 2022, 11:56 AM

रफ्तार है जोरदार

नई इनोवा हाईक्रॉस कार 9.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.

 

Fri, Nov 25, 2022, 11:49 AM

इंजन भी है दमदार

नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार में TNGA 2.0 लीटर क्षमता का इंजन लगा है जो 5th जेनरेशन HEV system से लैस है.

 

Fri, Nov 25, 2022, 11:47 AM

9 स्पीकर्स लगे हैं

नई Toyota Innova HYCROSS एमपीवी में म्यूजिक का शानदार एक्सपीरियंस होगा. इसमें JBL ब्रांड के कुल 9 स्पीकर्स लगे हैं.

 

Fri, Nov 25, 2022, 11:32 AM

सीट को टिल्ट करने पर 991 लीटर का बनता है स्पेस

Toyota Innova HYCROSS की पिछली सीट को टिल्ट करने पर 991 लीटर स्पेस तैयार हो जाता है.

 

Fri, Nov 25, 2022, 11:23 AM

21 किलोमीटर से ज्यादा माइलेज

नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार 21.1 किलोमीटर प्रतिघंटा का माइलेज देगी.

 

Fri, Nov 25, 2022, 11:18 AM

सबसे लंबा व्हील बेस

कंपनी ने इस सेगमेंट का सबसे लंबा 2850mm व्हील बेस Toyota Innova HYCROSS में दिया है.

 

Fri, Nov 25, 2022, 11:11 AM

200kg घटाया है वजन

कंपनी ने नई इनोवा यानी Toyota Innova HYCROSS के वजन में 200 किलोग्राम की कमी की है.

 

Fri, Nov 25, 2022, 10:53 AM

इंवेट शुरू हुआ, जल्द सामने आएगी एमपीवी

टोयोटा की इवेंट जारी है. कंपनी ने भारत में अपने 17 साल पुराने सफर की चर्चा की है.

Fri, Nov 25, 2022, 10:23 AM

इंवेट कुछ ही मिनट में होगा शुरू

कुछ ही मिनटों में टोयोटा का इवेंट शुरू होने वाला है जिसमें Toyota Innova HYCROSS गाड़ी से पर्दा उठ जाएगा.

Fri, Nov 25, 2022, 10:08 AM

ADAS सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी है कार में

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड में ADAS सेफ्टी टेक्नोलॉजी  मौजूद है. इसके अलावा दूसरे सेफ्टी फीचर्स में  प्री-कोलिजन सिस्टम, लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट,क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हाईबीम भी हो सकते हैं.

(फ्रंट लुक ऐसा है)

Fri, Nov 25, 2022, 10:05 AM

खुद ही कार हो जाती है चार्ज

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड कार की बैटरी खुद ही चार्ज हो जाती है. इसके लिए इस एमपीवी में एडवांस सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी मौजूद है.

Fri, Nov 25, 2022, 10:01 AM

स्पेशल सीट कराते हैं बेहद आराम का एहसास

फैमिली कार के तौर पर Toyota Innova HYCROSS में इस सेगमेंट की पहली क्विल्टेड लेदर पावर्ड ऑटोमन सीट्स लगी हैं, जो पैसेंजर्स को काफी आरामदायक सफर का एहसास कराते हैं.

 

Fri, Nov 25, 2022, 09:56 AM

6 SRS एयरबैग लगे हैं

हाईक्रॉस में सेफ्टी को लेकर बेहद स्मार्ट फीचर्स मौजूद हैं. Toyota Innova HYCROSS hybride में टोयोटा सेफ्टी सेंस सूट और 6 SRS एयरबैग लगे हैं.

Fri, Nov 25, 2022, 09:52 AM

साइज में है बड़ी

नई Toyota Innova HYCROSS साइज में मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले बड़ी है. इस कार में पर्याप्त स्पेस है.

Fri, Nov 25, 2022, 09:49 AM

स्मार्ट हाइब्रिड MPV 

Toyota Innova HYCROSS hybrid बेहद स्मार्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस एमपीवी है. इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर बेहद खास एक्सपीरियंस कराते हैं.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

दिल का दौरा पड़ने से इस Startup Founder की मौत, महज 42 साल थी उम्र,दीपिका पादुकोन ने भी इस कंपनी में लगाए हैं पैसे

'नो डिटेंशन पॉलिसी' खत्म, अब 5वीं और 8वीं की परीक्षा में फेल हुए बच्चों को नहीं किया जाएगा पास

अब फिर से मिलेगा 10 रुपए का छोटू रिचार्ज! ग्राहकों में हित में आया बड़ा फैसला- टेलीकॉम कंपनियां मना नहीं कर पाएंगी