Hyundai 6th generation verna launched: Hyundai (हुंडई) ने भारत में अपनी 6th जनरेशन की वर्ना सेडान (Verna Sedan) लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत ₹10.90 लाख से शुरू होकर ₹17.38 लाख (एक्स-शोरूम) तक तय की गई है. कंपनी का कहना है कि यह शुरुआती कीमतें हैं. नई वर्ना को डिजाइन और स्टाइलिंग बदलाव के अलावा कई नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इनमें से कई फीचर्स तो सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलते हैं, जैसे हीटेड सीट या लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल हैं. नई हुंडई वर्ना 7 कलर ऑप्शन के साथ अवलेबल है, जिसके अलावा दो डुअल टोन कलर भी मिलेंगे. आइए जानते हैं इसकी खूबियां.

Hyundai नई वर्ना में मिलेंगे खास फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2023 हुंडई वर्ना को चार वेरिएंट्स - EX, S, SX और SX(O) - और दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. डिजाइन की बात करें तो कार को एक नया रूप मिला है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक तेज, महंगा और स्पोर्टियर नजर आता है. स्पोर्टी अलॉय व्हील्स के साथ LED हेडलैंप्स, LED DRL और LED टेललाइट्स जैसे फीचर्स इसे देखने में और भी आकर्षक बना देते हैं. नई वर्ना में 520 लीटर का अच्छा बूट स्पेस भी मिलता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Hyundai नई वर्ना की ऐसी है डिजाइन 

कैबिन के अंदर का डिज़ाइन भी पूरी तरह से नया है, जिसमें सेंट्रल टचस्क्रीन और डैशबोर्ड के ऊपर एक फ्री-स्टैंडिंग पैनल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. ग्राहक चयनित इंजन के आधार पर कैबिन रंग विकल्पों के दो ऑप्शन मिलते हैं - एक डुअल-टोन बेज और ब्लैक या लाल हाइलाइट्स (टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट) के साथ एक ऑल-ब्लैक कैबिन है. हुंडई ने 10.25-इंच टचस्क्रीन इन-बिल्ट नेविगेशन, अमेज़न एलेक्सा और गूगल होम सपोर्ट, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक (3 साल की सदस्यता), 12 भाषाओं UI सपोर्ट और हिंग्लिश के साथ वॉयस कमांड की पेशकश के साथ फीचर्स में कोई कंजूसी नहीं की है. वर्ना में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, वायरलेस फोन चार्जिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल टर्बो), एक सनरूफ, एक पावर्ड ड्राइवर सीट, हीटेड और वेंटिलेटेड आगे की सीटें और बहुत कुछ मिलता है.

नई वर्ना में लेवल 2 ADAS फंक्शन दिए गए हैं, जिसके चलते ये सेफ्टी के तौर पर पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी. वर्ना अब सामने से टक्कर की चेतावनी और बचाव (कार, पैदल यात्री, साइकिल और जंक्शन मोड़ सहित) सहायता, ब्लाइंड स्पॉट टक्कर चेतावनी और बचाव सहायता, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ड्राइवर अलर्ट वॉर्निंग, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ स्टॉप एंड गो, हाई बीम असिस्ट, लीड व्हीकल डिपार्चर अलर्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट आदि की जानकारी देती है. ह्यून्दे का कहना है कि इसके ADAS कार्य बाधाओं का पता लगाने और सुधारात्मक कार्रवाई शुरू करने के लिए ऑनबोर्ड सेंसर, कैमरा और रडार (फ्रंट और रियर) पर आधारित हैं.

नई वर्ना में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन या नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है. 1.5 NA पेट्रोल 113 bhp और 143.8 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है और यह 6-स्पीड मैनुअल या CVT (iVT) गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. हुंडई मैनुअल के लिए 18.60 kmpl और CVT के लिए 19.60 kmpl की ARAI-रेटेड माइलेज का दावा कर रही है, जबकि 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इस बीच एक मजबूत इंजन है, जो 158 बीएचपी ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क विकसित करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी के साथ पेश किया गया है. सेडान के इंजन को आगामी RDE (वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन) नियमों के अनुरूप तैयार किया गया है और ई20 ईंधन के साथ आएंगे, जिसमें (इथेनॉल के 20 प्रतिशत मिश्रण के साथ पेट्रोल) शामिल है.